योगी कैबिनेट में बदलाव पर बोले BJP प्रभारी राधा मोहन सिंह-सरकार अच्छा काम कर रही

Smart News Team, Last updated: Sun, 6th Jun 2021, 1:11 PM IST
  • योगी आदित्यनाथ सरकार के कैबिनेट विस्तार और फेरबदल की अटकलों के बीच यूपी के बीजेपी प्रभारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह रविवार को लखनऊ में गवर्नर आनंदी बेन पटेल से मिले.
यूपी गर्वनर और भाजपा प्रभारी राधामोहन सिंह ने रविवार को शिष्टाचार मीटिंग की.

लखनऊ. योगी कैबिनेट के विस्तार और फेरबदल की अटकलों के बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा यूपी प्रभारी राधा मोहन सिंह ने रविवार को गर्वनर आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की. कैबिनेट के विस्तार के सवाल को लेकर बीजेपी प्रभारी ने कहा कि सरकार-संगठन मिलकर अच्छा काम कर रहे हैं. राधामोहन सिंह ने कहा कि देश में सबसे मजबूत संगठन और सबसे लोकप्रिय सरकार काम कर रही है. रविवार को आनंदीबेन पटेल के गर्वनर बनने के बाद भाजपा प्रभारी राधामोहन सिंह की पहली मीटिंग थी. राधामोहन सिंह ने शिष्टाचार मुलाकात के लिए समय गर्वनर से मांगा था. यह एक औपचारिक और शिष्टाचार भेंट थी.

बीजेपी प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह ने बताया कि कैबिनेट में कई पद खाली हैं जिन्हें भरने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सही समय पर निर्णय लेंगे. भाजपा प्रभारी और राज्यपाल की मुलाकात ने यूपी कैबिनेट विस्तार की अटकलों को हवा दी है. बता दें कि राधामोहन ने शनिवार की रात पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह और महामंत्री संगठन सुनील बंसल के साथ बैठक की थी. 

योगी सरकार का बड़ा फैसला, जमीनी घोटाले में 3 SDM डिमोट, तहसीलदार बनाया

सूत्रों के अनुसार माना जा रहा है कि जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव पर राष्ट्रीय अध्यक्ष की तरफ से मिले दिशा-निर्देशों को लेकर भी चर्चा की गई है. भाजपा विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर काफी एक्टिव हो गई है. ऐसे में राजनीतिक गलियारों में हवा है कि योगी कैबिनेट में बदलाव किया जा सकता है.  

 

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें