स्वतंत्र देव सिंह का सपा पर हमला, हार से हताश अखिलेश कर रहे हैं अनर्गल प्रलाप

Smart News Team, Last updated: Sun, 11th Jul 2021, 9:43 PM IST
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में बीजेपी को ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत के चुनाव में मिली जीत पर प्रदेश सरकार पर हमला बोला था. अब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सपा प्रमुख अखिलेश के इन बयानों को हास्यपद बताया है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोला है

लखनऊ. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयानों पर पलटवार किया है. अखिलेश ने प्रदेश में बीजेपी को जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में मिली जीत को लेकर कई बयान दिए थे. अब प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह अखिलेश के इन बयान को हास्यपद बताते हुए कहा कि वह प्रदेश में सपा पार्टी की हार से हताश और निराश हैं इसलिए वह अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं. अखिलश ने प्रदेश में रोजगार और विकास को लेकर बीजेपी पर हमला किया था.

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि योगी सरकार ने पारदर्शी व्यवस्था से युवाओं को नौकरी व स्वरोजगार से जोड़ा है. सपा इस बात की तारीफ न करके बयान बाजी कर रही है. इसके आगे उन्होंने कहा- सपा कितना भी झूठ बोल ले लेकिन अब जनता को गुमराह नहीं कर सकती है. इसके साथ ही उन्होंने योगी सरकार के विकास के गिनाते हुए कहा कि प्रदेश में सरकार ने चार एक्सप्रेस-वे का निर्माण, डिफेंस कॉरिडोर का निर्माण, छह नए एम्स, नए मेडिकल कॉलेज विकास से जनता का दिल जीता है.

प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चार सालों में मुख्यमंत्री आवास योजना, बालिकाओं के लिए कन्या सुमंगला योजना, गरीबों के लिए मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना जैसी सैकड़ों कल्याणकारी योजनाएं चलाई. इन योजनाओं का लाभ प्रदेश की जनता को भी मिला है.

योगी सरकार में खाद से कीटनाशक सब महंगे, किसानों से किए वादे भी भूले: अखिलेश

यूपी ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भाजपा ने 635/825 सीटें जीतकर बड़ी जीत हासिल की है. फिर भी सपा सरकार ने अपनी हार से सबक नहीं लिया है. सपा अध्यक्ष वो बात भूल गए हैं जब बीडीसी सदस्यों और प्रत्याशियों का अपहरण कर लिया जाता था और खून की होली खेली जाती थी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें