BJP UP अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह बोले-सकारात्मक परिवर्तन के लिए भाजपा कर रही काम

Smart News Team, Last updated: Mon, 15th Mar 2021, 2:04 PM IST
  • भाजपा के यूपी अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने सोमवार को कार्यसमिति की बैठक में कहा कि मीडिया और विश्लेशकों मानना है कि पंचायत चुनाव 2022 के विधानसभा इलेक्शन का ट्रेलर हैं लेकिन भाजपा ने सभी चुनावों को जीता है और आगे भी जीतेगी.
लखनऊ में सोमवार को आयोजित उत्तर प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में स्वतंत्रदेव सिंह बोले पार्टी संकल्पबद्ध होकर काम कर रही है.

लखनऊ. भाजपा उत्तर प्रदेश की कार्यसमिति बैठक में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह बोले कि सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए अगर कोई पार्टी संकल्पबद्ध होकर काम कर रही है तो वह भारतीय जनता पार्टी है. वहीं इसका परिणाम 2014, 2017 और 2019 समेत अन्य चुनावों में बीजेपी की जीत से मिला है.

स्वतंत्रदेव सिंह सोमवार को लखनऊ में आयोजित पार्टी की कार्यसमिति बैठक में बोले कि पार्टी ने यूपी में शिक्षक और स्नातक चुनावों में भी अपना दमखम दिखाया है. इसी के साथ पंचायत चुनाव को लेकर उन्होनें कहा कि इस इलेक्शन को मीडिया और विश्लेषक यूपी विधानसभा चुनाव के ट्रेलर की तरह देख रहे हैं. बीजेपी ने सभी चुनावों को जीता है और यूपी सरकार की प्राथमिकता गांव, गरीब और किसान हैं. ऐसे में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी भाजपा सबसे आगे रहेगी और यूपी की जनता का फिर से विश्वास जीतकर प्रचंड बहुमत से विजय हासिल करेगी. 

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बोले-संयोग ढांचा गिरा तब BJP का CM, अब शिलान्यास तो भी…

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लोकसभा चुनाव में यूपी में मिली जीत के बाद पार्टी ने एक विषय पर ध्यान केंद्रित किया और वह था संगठन गढ़े चलो. पार्टी में सभी के परिश्रम और प्रयास से प्रदेश भाजपा का सशक्त रूप देखने को मिला है. 

प्रधानमंत्री ने अत्योदय को अफनी योजनाओं का केंद्र बनाया जिसमें सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के सिद्धांत को कार्यसंस्कृति का आधार बनाया. गांव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित औऱ वंचितों के लिए सरकार ने हर कल्याणकारी योजना को जमीन पर उतारा है.  

यूपी पंचायत चुनाव में आरक्षण पर इलाहाबाद हाईकोर्ट का आदेश- 2015 को बनाए आधार

सीएम योगी आदित्यानाथ के नेतृत्व में नागरिकों की सुरक्षा के लिए सरकार ने अपराधियों पर नियंत्रण किया और सभी के प्रति एक जैसा भाव रखते हुए योजनाओं को बिना भेदभाव के हर वर्ग तक पहुंचाया है. वहीं सपा और बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार में जाति और मजहब देखकर काम होता था. 

लखनऊ: CM योगी ने रैपिड रेल निर्माण में तेजी लाने के दिए निर्देश 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें