अखिलेश के सैफई महोत्सव और विदेश यात्रा के खर्च में 9 मेडिकल कॉलेज बन गए: BJP

Shubham Bajpai, Last updated: Mon, 25th Oct 2021, 4:14 PM IST
  • यूपी में सोमवार को पीएम मोदी ने 9 मेडिकल कॉलेज का उद्धाटन किया. इसको लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया.उन्होंने ट्वीट किया कि अखिलेश के सैफई महोत्सव और विदेश यात्रा में जितना खर्च होता था, उतने बजट में यूपी में 9 मेडिकल कॉलेज बन गए.
अखिलेश के सैफई महोत्सव और विदेश यात्रा के खर्च में 9 मेडिकल कॉलेज बन गए: BJP (फोटो सभार एचटी)

लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश के नेताओं में ट्विटर वॉर शुरू हो गई है. लगातार नेता ट्वीट कर एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं. इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने समाजवादी पार्टी के मुखिया और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की विदेश यात्रा और सैफई महोत्सव के खर्च पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया. स्वतंत्रदेव सिंह ने अखिलेश के इन खर्चों की तुलना सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्धाटन किए मेडिकल कॉलेज से कर दी. सिंह ने कहा कि अखिलेश ने जितना खर्च सैफई महोत्सव और विदेश यात्रा में किया, उतने में यूपी की योगी सरकार ने दो मेडिकल कॉलेज बना दिए.

बता दें कि पीएम मोदी ने यूपी के सिद्धार्थ नगर मे आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के नौ मेडिकल कॉलेजों का उद्धाटन किया. इसमें देवरिया, एटा, हरदोई, गाजीपुर, मिर्जापुर, प्रतापगढ़, फतेहपुर और जौनपुर शामिल है. इन मेडिकल कॉलेजों के शुरू होने से प्रदेश में 900 एमबीबीएस सीटें और 3000 बेड की संख्या बढ़ गई है.

पीजीआई की सुरक्षा में लगे होमगार्डों की दीपावली रहेगी फीकी, तीन माह से नहीं मिला वेतन

योगी और मोदी सरकार ने दी 9 मेडिकल कॉलेज की सौगात

स्वतंत्रदेव सिंह ने पिछली सरकार में अखिलेश के खर्च को लेकर ट्वीट किया कि अखिलेश जितना खर्च अपने सैफई महोत्सव और विदेश यात्रा में करते थे, उतने बजट में मोदी सरकार और योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश को 9 नए मेडिकल कॉलेज की सौगात दी है.

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी लगातार कई ट्वीट करके समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साध चुके हैं. इस दौरान सीएम योगी  ने राम मंदिर, मऊ दंगे समेत कई मामलों का जिक्र कर पिछली सरकारों पर हमलावर दिखे. 

अखिलेश का मायावती को झटका, BSP दिग्गज लालजी वर्मा, रामअचल राजभर सपा में शामिल

पिछली सरकारें डिस्पेंसरी की घोषणा करके जाती थी बैठ

मेडिकल कॉलेज के उद्धाटन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 7 साल पहले केंद्र में जो सरकार थी और 4 साल पहले यूपी में जो सरकार थी, वो मेडिकल कॉलेजों की नहीं बल्कि डिस्पेंसरी की छोटी घोषणाएं करके बैठ जाती थी. प्रदेश में भ्रष्टाचार की साइकिल 24 घंटे चलती रहती थी. दवाई, नियुक्ति, ट्रांसफर पोस्टिंग सभी में खूब भ्रष्टाचार थ. जिसका यूपी के कुछ परिवारों को खूब फायदा मिलता था.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें