UP के 53 जिलों में BJP ने लहराया जीत का परचम, सपा की हार, कैंडिडेट फुल लिस्ट

Smart News Team, Last updated: Sat, 3rd Jul 2021, 6:56 PM IST
  • यूपी के 53 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए आज शनिवार को हुए मतदान के नतीजे आ गए हैं. प्रदेश में बीजेपी ने 75 सीटों में से 67 सीट पर जीत दर्ज की है. यहां देखें प्रदेश की 75 सीटों पर कौन प्रत्याशी किस सीट और किसी पार्टी से जीता है.
पंचायत चुनाव में लहराया भाजपा का परचम, जिला पंचायत अध्यक्ष की 75 में से 67 सीटों पर भाजपा और 2 पर सहयोगी दलों की जीत

लखनऊ. प्रदेश में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में अपना परचम लहरा दिया है. बीजेपी ने प्रदेश की 75 सीटों में सबसे अधिक 67 सीटों पर जीत दर्ज की है. प्रदेश में बीजेपी ने इस जीत के साथ ही विधानसभा चुनाव का भी बिगुल फूंक दिया है. बीजेपी ने सपा, बसपा और रालोद के गढ़ से भी जीत दर्ज की है. 

आज शनिवार को 53 सीटों पर मतदान 11 से शुरू हुआ जो 3 बजे तक चला. इसके बाद आज ही मतदान के नतीजे आ गए जिसमें सबसे अधिक बीजेपी समर्थित प्रत्याशियों को जीत मिली. बुंदेलखंड की सभी सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की है. इसके साथ ही ब्रज में भी भाजपा ने पांच सीटों पर कब्जा किया है.

इन 53 जिलों की सीटों पर हुआ था मतदान

जिलाप्रत्याशीपार्टी
अलीगढ़- विजय सिंहभाजपा
हाथरस-सीमा उपाध्यायभाजपा
मथुरा-किशन चौधरीभाजपा
एटा-रेखा यादवसपा
कासगंज-रत्नेश कश्यपभाजपा
कानपुर नगर-स्वप्निल वरुणभाजपा
हरदोई-प्रेमावतीभाजपा
चंदौली-दीनानाथ शर्माभाजपा
हापुड़-रेखा नागरभाजपा
सुल्तानपुर-उषा सिंहभाजपा
मिर्जापुर-राजू कनौजियाभाजपा
रायबरेली-रंजना चौधरीभाजपा
फिरोजाबाद-हर्षिता सिंहभाजपा
बिजनौर-साकेंद्र प्रताप सिंहभाजपा
हमीरपुर-जयन्ती राजपूतभाजपा
मुजफ्फरनगर-डॉ वीरपाल निर्वालभाजपा
सोनभद्र-राधिकाभाजपा
बलिया-आनंद चौधरीसपा
संभल-अनामिका यादवभाजपा
बस्ती-संजय चौधरी भाजपा
फतेहपुर-अभय प्रताप सिंहभाजपा
शामलीमधुभाजपा
जौनपुर-श्रीकला रेड्डीनिर्दल
आजमगढ़-विजय यादवसपा
सिद्धार्थनगर-शीतल सिंहभाजपा
अयोध्‍या-रोली सिंहभाजपा
रामपुर-ख्याली राम लोधीभाजपा
सीतापुर-श्रद्धा  सागरभाजपा
औरैया-कमल कुमारभाजपा
महोबा-जयप्रकाशभाजपा
कानपुर देहात-नीरज रानीभाजपा
अंबेडकरनगर-श्याम सुंदर वर्मा भाजपा
बरेली-रश्मि पटेलभाजपा
कौशांबीकल्पना सोनकरभाजपा
देवरिया-गिरीश चंद्र तिवारीभाजपा
लखनगाजीपुरसपनाभाजपा
उन्नावशकुन देवीभाजपा
कुशीनगरसावित्री जायसवालभाजपा
मैनपुरीअर्चना भदौरियाभाजपा
प्रतापगढ़माधुरी पटेलजनसत्ता दल
कन्नौजप्रिया शाक्यभाजपा
जालौनघनश्याम अनुरागीभाजपा
महराजगंजरवि कांतभाजपा
संतकबीरनगरबलिराम यादवसपा
लखीमपुर-खीरीओमप्रकाश भार्गवभाजपा
बदायूंवर्षा सिंहभाजपा
प्रयागराजडॉ विजय कुमार सिंहभाजपा
अमेठीराजेश अग्रहरिभाजपा
भदोहीअनिरुद्ध त्रिपाठीभाजपा
बाराबंकी राजरानी रावतभाजपा
फर्रुखाबादमोनिका यादवभाजपा
लखनऊआरती रावतभाजपा
बागपतममतारालोद

 

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले AAP नेता संजय सिंह, प्रदेश में सियासी माहौल गर्म

 

इन सीटों पर निर्विरोध हुआ था चुनाव

जिलाप्रत्याशीपार्टी
मेरठगौरव कुमारबीजेपी
गाजियाबादममता त्यागीबीजेपी
बुलंदशहरडॉ. अंशुल तेवतियाबीजेपी
अमरोहाललित तंवरबीजेपी
सहारनपुरमांगेरामबीजेपी
बहराइचमंजू सिंहबीजेपी
इटावाअंशुल यादव सपा
चित्रकूटअशोक जाटवबीजेपी
आगराआरती भदौरियाबीजेपी
गौतम बुद्ध नगरअमित चौधरीबीजेपी
मुरादाबादडॉ. शैफाली चौहानबीजेपी
ललितपुरकैलाश निरंजनबीजेपी
झांसीपवन गौतमबीजेपी
मऊमनोज रायबीजेपी
वाराणसीपूनम मौर्याबीजेपी
पीलीभीतदलजीत कौरबीजेपी
बांदासुनील पटेलबीजेपी
श्रावस्तीदद्दन मिश्राबीजेपी
बलरामपुरआरती त्रिपाठीबीजेपी
गोंडाघनश्याम मिश्राबीजेपी
गोरखपुरसाधना सिंहबीजेपी
शाहजहांपुर ममता यादवबीजेपी
आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें