16 जून को होगी बीजेपी कार्यसमिति की बैठक, तय होगा 2022 चुनाव की रणनीति

Smart News Team, Last updated: Sun, 11th Jul 2021, 4:34 PM IST
  • 2022 के विधानसभा चुनाव के तैयारियों के मद्देनजर बीजेपी कार्यसमिति की बैठक 16 जुलाई को होगी. इसके पहले 15 जुलाई को प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक पार्टी कार्यालय में शाम 5 बजे रखी गई है. जिसका उद्घाटन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपीनड्डा करेंगे.
2022 के यूपी विधानसभा चुनाव के तैयारियों के मद्देनजर 16 जुलाई को बीजेपी कार्यसमिति की बैठक बुलाई गई है (प्रतीकात्मक चित्र)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2021 को लेकर बीजेपी जोरों-शोरों से तैयारी में जुट गई है. इसी कड़ी में बीजेपी कार्यसमिति की बैठक 16 जुलाई को आयोजित की जाएगी. इसके एक दिन ठीक पहले 15 जुलाई को प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक पार्टी कार्यालय में शाम 5 बजे रखी गई है जहां बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पहुंचेंगे. 16 जुलाई की कार्यसमिति की बैठक सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक होगी. यह बैठक वर्चुअल माध्यम से होगी.

गौरतलब है कि बीजेपी कार्यसमिति की बैठक 7 जुलाई को होना तय हुआ था लेकिन केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार, पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव के कारण इस बैठक को स्थगित कर दिया गया था.

 

बता दें कि हाल में ही हुए पंचायत चुनाव में यूपी में बीजेपी को जोरदार झटका लगा था. जिसके बाद बीजेपी ने किसी तरह उसकी भरपाई पंचायत अध्यक्ष चुनाव एवं ब्लॉक प्रमुख चुनाव में की. अब इसके बाद बीजेपी मिशन 2022 के एजेंडे में उतर चुकी है. जिसकी रुप रेखा 16 जुलाई को होने वाली कार्यसमिति की बैठक में तैयार की जाएगी. जानकारी के अनुसार इस बैठक में प्रदेश और केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच प्रचारित करने पर फोकस किया जाएगा. इसके साथ ही बूथ कमेटियों की सक्रियता बढ़ाने पर भी विचार विमर्श किया जाएगा.

चूंकि कार्यसमिति की बैठक वर्चुअल मोड में हो रही है. जिसमें लखनऊ से पार्टी कार्यालय के पार्टी पदाधिकारी जुड़ेंगे वहीं जिला कार्यसमिति के सदस्य पार्टी के जिला कार्यालय से जुड़ेंगे. इसके साथ ही दिल्ली से पार्टी के केन्द्रीय नेताओं के साथ पार्टी कार्यकारणी के सदस्य जुड़ेंगे. वर्चुअल मीटिंग के पीछे कोविड-19 संक्रमण का कारण बताया जा रहा.

पंचायत प्रमुख चुनाव पर अखिलेश की खुली धमकी- सपा सरकार अफसरों से लेगी हिसाब

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें