सावधान! कोरोना से ठीक होने वालों की हड्डियां गला रहा ब्लैक फंगस, जानें लक्षण
- लखनऊ और वाराणसी में कोरोना मरीजों में ब्लैक फंगस म्युकरमाइकोसिस मिला है. जो कोरोना मरीजों की हड्डियां तक गला सकता है. जिससे कोरोना मरीजों की स्थिति और भी गंभीर होती जा रही है.

लखनऊ. कोरोना संक्रमित मरीजों के सामने अब एक और समस्या सामने आ खड़ी है. जिसे ब्लैक फंगस या म्युकर मैकोसिस कहा जा रहा है ये फंगस पहले पोस्ट कोरोना मरीजों में देखने के लिए मिल रहा था, लेकिन अब कोरोना संक्रमित मरीजों में भी देखने को मिल रहा है. जो कैंसर की तरह मरीज के हड्डी तक को गला सकता है. साथ ही यह आसपास की कोशिकाओं को भी नष्ट कर सकता है. इसी तरह एसपरजिलोसिस फंगस भी कोरोना मारिजों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है.
वही इन फंगस से पीड़ित कोरोना मरीज लखनऊ और वाराणसी में भी मिल चुके है. वही इनका इलाज लखनऊ के केजीएमयू में किया जा रहा है. इसका पता तब चला जब दोनों मरीजों की एमआरआई जांच करवाई गई. जिसमें से एक महिला बनारस की है. जिसमे ही सबसे पहले यूपी में इस फंगस को देख गया है. वही मरीज के कोरोना निगेटिव आने के दो दिन पहले ही उसकी आंखें लाल होने लगी थी. जिसकी जांच के बाद इस फंगस के बारे में पता चला.
कोविड अस्पतालों पर प्रशासन की नकेल, कोरोना मरीज के परिजन से मंगाया ऑक्सीजन तो होगी कार्रवाई
लक्षण
इस फंगस के बारे में डॉक्टर से बात करने पर पता चला कि यह फंगस अधिकतर फेफड़ो, नाक, कान, गले और आंख में पाया जाता है. वही जब यह आंख में होता है तो मरीज के सिर में लगातार असहनीय दर्द होता है. साथ ही आंखे लाल हो जाती है. आंखों से पानी भी गिरता रहता है. इसके साथ आंख में गतिविधि भी बन्द हो जाती है.
कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर मायावती ने दी सलाह, संक्रमण रोकथाम के लिए व्यापक कदम उठाए सरकार
इसका सबसे ज्यादा खतरा उन लोगों पर बढ़ जाता है जिनकी इम्युनिटी पॉवर कमजोर होती है. वही गले में यह एक गांठ की तरह हो जाता है. जिसका समय से इलाज नहीं किया गया तो यह फैलकर दिमाग तक पहुंच सकता है. ऐसे में मरीज की स्थिति गम्भीर हो सकती है.
अन्य खबरें
मेदांता लखनऊ में भर्ती कोरोना संक्रमित पूर्व मंत्री आजम खान की तबियत स्थिर
थाइलैंड कॉल गर्ल की मौत से हड़कंप, लखनऊ पुलिस की स्पेशल टीम करेगी जांच
कोरोना संक्रमित आजम खान और बेटे अब्दुल्ला लखनऊ मेदांता में होंगे भर्ती, जेल से रवाना
वरिष्ठ पत्रकार और MCU के पूर्व वीसी अच्युतानंद के बेटे का लखनऊ में कोरोना से मौत