ट्विटर पर PM मोदी, CM योगी को बम से उड़ाने की धमकी के बाद हड़कंप, जांच शुरू

Shubham Bajpai, Last updated: Sun, 7th Nov 2021, 9:57 PM IST
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 नवंबर को यूपी दौरे पर आ रहे हैं. इससे पहले किसी अज्ञात व्यक्ति ने 112 के ट्विटर हैंडल पर पीएम मोदी और सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी दी है. ये धमकी दिवाली वाले दिन दीपक शर्मा नाम के अकाउंट से दी गई. मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच क्राइम ब्रांच को दे दी गई है. 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यूपी दौरे से पहले PM और CM योगी को बम से उड़ाने की धमकी (फोटो सभार लाइव हिंदुस्तान)

लखनऊ. दिवाली वाले दिन किसी अज्ञात व्यक्ति ने 112 नंबर के ट्विटर हैंडल पर मैसेज कर पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा दिया. अज्ञात व्यक्ति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से हमला करके उड़ाने की धमकी का मैसेज 112 कंट्रोल रूम के ट्विटर हैंडल पर मैसेज किया. जिसके बाद आनन-फानन में इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई. क्राइम ब्रांच की टीम व्यक्ति की पहचान कर उसकी जानकारी जुटाने में लगी है.

आपको बता दें कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्धाटन करने पीएम नरेंद्र मोदी यूपी पहुंच रहे हैं. जिससे पहले इस तरह की धमकी को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है और विभाग जल्द से जल्द आरोपी व्यक्ति की गिरफ्तारी में जुटा है.

किसान आंदोलन: मायावती बोलीं- कानून वापस लेकर किसानों को गिफ्ट दे मोदी सरकार

ट्वीट में किया कई आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल

कंट्रोल रूम में दीपक शर्मा नाम के व्यक्ति के ट्विटर हैंडल से मैसेज किया गया. इस ट्वीट में धमकी के साथ और कई बातें लिखी गईं. जिसमें कई आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया.

जल्द कर लिया जाएगा आरोपी गिरफ्तार

जेसीपी क्राइम नीलाब्जा चौधरी ने इस मामले में बताया कि धमकी भरा ट्वीट भेजने वाले व्यक्ति की जानकारी जुटाई जा रही है. जल्द ही धमकी देने वाले को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है.

UP के इन शहरों का सफर घंटों से मिनटों में बदलेगा पूर्वांचल एक्सप्रेस, इस दिन उद्घाटन

सांसद साक्षी महाराज और कई स्टेशन को उड़ाने की मिल चुकी धमकी

इससे पहले यूपी में उन्नाव सांसद साक्षी महाराज को भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उनके ही संसदीय क्षेत्र के सईद अहमद नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं, अक्टूबर में यूपी के 46 स्टेशनों को आंतकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने उड़ाने की धमकी दी थी. इन स्टेशनों में अयोध्या, वाराणसी और हरिद्वार शामिल थे. जिसके बाद कई स्टेशनों में चौकसी बढ़ा दी गई थी.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें