लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रावास के बाहर बम फटने से दहशत, 3 अज्ञात के खिलाफ FIR
- शुकवार को लखनऊ विश्वविद्यालय में अज्ञात लोगों ने बम फोड़ दिया. घटना विवि के सुभाष हॉस्टल के वॉलीबॉल कोर्ट पर हुए. परिसर में मौजूद लोगों ने बम फूड़ने के बाद तीन लोगों को बाइक पर भागते हुए देखा. प्रॉक्टर ने मामले की जानकारी पुलिस को दी.
_1610776242700_1610776246459.jpg)
लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय के सुभाष छात्रावास के बाहर बम फूटने के आवाज से दहशत फैल गई. घटना शुक्रवार शाम 5 बजे की है. विवि प्रशासन इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस को मौके से बम के कुछ टूकड़े बरामद हुए है. विवि प्रशासन के आधार पर पुलिस ने तीन अज्ञात बाइक सवार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
लखनऊ यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर प्रो. दिनेश कुमार ने बताया, शाम करीब 5 बजे वह अपने आवास पर थे. तभी शुभाष हॉस्टल के वॉलीबॉल कोर्ट के पास बम की आवाज हुई. वहा मौजूद लोगों को बम फोड़कर तीन लोग भागते नजर आए. भागते हुए युवक तेजी से शोर मचा रहे थे. वहां मौजूद लोगों ने तीन लड़को को पकड़ने की कोशिश भी की, लेकिन वह सभी को चक्मा देकर भाग गए.
गायत्री प्रजापति की बढ़ी मुस्किलें, ईडी ने बेनामी सम्पत्ति मामले में दर्ज की केस
विवि प्रॉक्टर ने पुलिस को बताया कि वॉलीबॉल कोर्ट की तरफ से भागने वाले सभी लोगों ने मास्क लगा रखा था. बम के फूटने से विवि हॉस्टल में अफरा-तफरी मच रही. घटना के बाद यूनिवर्सिटी में सुरक्षा बड़ा दी गई है. साथ ही विवि में प्रवेश करने वाले सभी लोगों की जांच पड़ताल की जा रही है.
फर्जी तरीके से प्लॉट खरीद मामले में मुलायम सिंह की समधन पर होगी LDA की कार्रवाई
मौके पर पहुंचे एडीसीपी उत्तरी राजेश श्रीवास्तव ने बताया, कि कुछ दिनों पहले कुछ लड़कों में आपसी विवाद हुआ था. जिसमें पटाखा बम किसी व्यकित ने फोड़ दिया. पुलिस जांच के लिए परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे की भी मदद ले रही है. अधिकारियों का कहना है बम फूड़ने वाले लड़को को जल्द पकड़ लिया जाएगा.
अन्य खबरें
पेट्रोल डीजल आज 16 जनवरी का रेट: लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, मेरठ में नहीं बढ़े दाम
घूमने का मिलेगा फायदा! देसी पर्यटकों को इनकम टैक्स में छूट देने की मांग
फर्जी तरीके से प्लॉट खरीद मामले में मुलायम सिंह की समधन पर होगी LDA की कार्रवाई
गायत्री प्रजापति की बढ़ी मुस्किलें, ईडी ने बेनामी सम्पत्ति मामले में दर्ज की केस