खुद को केंद्रीय मंत्री का प्रतिनिधि बताकर लोकभवन में घुसने की कोशिश कर रहे दो लोगों को सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा

Uttam Kumar, Last updated: Wed, 15th Sep 2021, 11:05 AM IST
  • मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे केंद्रीय मंत्री का प्रतिनिधि बता कर लोक भवन में प्रवेश करने वाले दो संदिग्धों को सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची हजरतगंज पुलिस को दोनों संदिग्धों को सुपुर्द कर दिया गया. वहीं लोक भवन की सुरक्षा में तैनात आरआई राजेंद्र सिंह ने दोनों के खिलाफ बिना अधिकार के सचिवालय में केंद्रीय मंत्री व भाजपा सांसद का प्रतिनिधि बनकर घुसने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी. 
लोक भवन,लखनऊ

लखनऊ.  मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे केंद्रीय मंत्री व मोहनलालगंज के सांसद कौशल किशोर का प्रतिनिधि बताया कर लोक भवन में प्रवेश करने वाले दो संदिग्धों को सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया. जिसके बाद दोनों को पूछताछ एक लिए लोक भवन के पंचम तल पर ले जाया गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची हजरतगंज पुलिस को दोनों संदिग्धों को सुपुर्द कर दिया गया. वहीं लोक भवन की सुरक्षा में तैनात आरआई राजेंद्र सिंह ने दोनों के खिलाफ बिना अधिकार के सचिवालय में केंद्रीय मंत्री व भाजपा सांसद का प्रतिनिधि बनकर घुसने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी. लेकिन देर रात तक दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया गया. 

दरअसल मंगलवार को लोक भवन में दो संदिग्ध व्यक्ति प्रवेश करना चाह रहे थे. सुरक्षाकर्मी द्वरा पूछे जाने पर दोनों ने खुद को मोहनलालगंज के सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर का प्रतिनिधि बताया. जिसके कारण सुरक्षाकर्मी ने दोनों को सचिवालय में प्रवेश करने दिया. सचिवालय से जुड़े सुरक्षाकर्मियों के अनुसार ये दोनों पहले भी कई बार भाजपा सांसद व केंद्रीय मंत्री के नाम पर सचिवालय में  प्रवेश किया है. जिसकी जानकारी सुरक्षाकर्मी ने सचिवालय प्रशासन और अन्य संबंधित अधिकारियों को दी थी.

'अब्बाजान' कहने पर CM योगी के खिलाफ मुजफ्फरपुर CJM कोर्ट में परिवाद 

मंगलवार दोपहर जब दोनों लोक भवन  पहुंचे तो इसकी जानकारी पंचम तल में तैनात अनुसचिव को दी गई. इसके बाद दोनों को सुरक्षाकर्मियों पंचम तल तक लेकर गये. जहां मुख्य सुरक्षा अधिकारी भगत सिंह व आरआई राजेंद्र सिंह की मौजूदगी में दोनों से पूछताछ की गई. इसके बाद मुख्य सुरक्षा अधिकारी भगत सिंह द्वारा दी गई सूचना के आधार पर पहुंची हजरतगंज पुलिस  टीम को दोनों को सुपुर्द कर दिया गया. दोनों की पहचान पवन व अतहर फारूकी के रूप में हुई.

दोनों आरोपियों को सुपुर्द करने के बाद सचिवालय में तैनात अधिकारियों के निर्देश पर मुख्य सुरक्षा अधिकारी ने कानूनी कार्रवाई के लिए प्रक्रिया शुरू की. आरआई राजेंद्र सिंह ने दोनों के खिलाफ बिना अधिकार के सचिवालय में केंद्रीय मंत्री व भाजपा सांसद का प्रतिनिधि बनकर घुसने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी. लेकिन देर रात तक दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया गया. एडीसीपी मध्य राजेश श्रीवास्तव के अनुसार इस मामले की जानकारी  उच्चाधिकारी को दी गई है. निर्देश के आधार पर पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें