69000 शिक्षक भर्ती: अभ्यर्थियों को बीएसए दें नियुक्ति पत्र,नहीं तो होगी कार्रवाई
- 5 मार्च के स्पष्टीकरण के बाद से जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने को कहा गया था. जिसका पालन नहीं हो रहा है. अब अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा रेणुका कुमार ने नियुक्ति पत्र ना देने वाले बेसिक शिक्षा अधिकारियों पर कड़ी विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती के चयनित अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र देने में लापरवाही कर रहे जिला के बेसिक शिक्षा अधिकारियों पर विभागीय कार्यवाही का खतरा मंडराने लगा है. अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा रेणुका कुमार ने 3 दिनों में प्रमाण पत्र देने को कहा है.
रेणुका कुमार ने कहा कि किसी भी जिला के बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र नहीं दिया जाता तो उसके खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के तहत उसके खिलाफ तुरंत विभागीय कार्रवाई की जाएगी. रेणुका कुमार ने कहा कि बेसिक शिक्षा अधिकारी इन पदों को अटका कर न रखें, क्योंकि सरकार 69000 शिक्षक भर्ती में तीसरे चक्र की काउंसलिंग शुरू नहीं कर पा रही है. जिसका मुख्य कारण रिक्त पदों का सही से अनुमान नहीं हो पाना है. राज्य सरकार इस भर्ती में खाली पड़े 5000 से ज्यादा पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है.
दोस्ती पर कलंक! पति के दोस्त ने रेप करते हुए बनाया वीडियो फिर किया ये गंदा काम
रेणुका कुमार ने महानिदेशक बेसिक शिक्षा विजय किरन आनंद को पत्र भेजकर सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारी से प्रमाण पत्र मांगने का निर्देश दिया है. रेणुका कुमार ने बीते 5 मार्च को बेसिक शिक्षा अधिकारियों के प्रमाण पत्र देने संबंधी शंकाओं का निवारण भी किया था उसके बाद भी कई जिलों के अधिकारियों ने नियुक्ति पत्र जारी नहीं कर रहे हैं. जिससे चयनित अभ्यर्थी काफी परेशान नजर आ रहे हैं.
UP सरकार गोपालक योजना में दे रही अपना बिजनेस शुरू करने के लिए पैसा,जानें डिटेल्स
रेणुका कुमार चाहती हैं कि सभी बीएसए प्रमाणपत्र दे, की 5 मार्च के स्पष्टीकरण के बाद किसी भी अभ्यर्थी का आवेदन निस्तारण के लिए शेष नहीं बचा है. सभी चयनित छात्र अभ्यार्थियों को निर्देशित बिंदुओं के आधार पर नियुक्ति पत्र का प्रमाण पत्र देना होगा और साथ ही खाली पदों का विवरण भी. जिससे खाली पड़े पदों की भर्ती की जा सके.
UP बोर्ड परीक्षा 2021 में कोरोना संक्रमित छात्र कैसे देंगे एग्जाम, जानें नियम
अन्य खबरें
दोस्ती पर कलंक! पति के दोस्त ने रेप करते हुए बनाया वीडियो फिर किया ये गंदा काम
UP सरकार गोपालक योजना में दे रही अपना बिजनेस शुरू करने के लिए पैसा,जानें डिटेल्स
UP बोर्ड परीक्षा 2021 में कोरोना संक्रमित छात्र कैसे देंगे एग्जाम, जानें नियम