जन्मदिन पर बसपा प्रमुख मायावती की केंद्र सरकार से अपील-कृषि कानूनों को वापस लें

Smart News Team, Last updated: Fri, 15th Jan 2021, 12:14 PM IST
  • बसपा प्रमुख मायावती ने अपने जन्मदिन के मौके पर फिर से केंद्र सरकार से तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से आग्रह करती हूं कि किसानों की सभी मांगों को मान लेना चाहिए जिसमें तीन कृ​षि क़ानूनों को वापस लेना विशेष है.
बसपा सुप्रीमो मायावती

लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने अपने जन्मदिन के मौके पर फिर से केंद्र सरकार से तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की है. यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए केंद्र सरकार से तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की. 

अपने जन्मदिन के मौके पर न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से आग्रह करती हूं कि किसानों की सभी मांगों को मान लेना चाहिए जिसमें तीन कृ​षि क़ानूनों को वापस लेना विशेष है. किसान अपने हित और अहित को अच्छी तरह से समझते हैं.

अपने जन्मदिन से पहले भी बसपा सुप्रीमो मायावती ने किसानों आंदोलन को समर्थन करते हुए केंद्र सरकार से तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की है. उन्होंने किसानों द्वारा बुलाए गए 8 दिसंबर के भारत बंद का भी समर्थन किया है.

बसपा प्रमुख मायावती की अपील- जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाएं मेरा जन्मदिन

बता दें कि बसपा प्रमुख मायावती का 15 जनवरी यानी आज जन्मदिन है. मायावती आज 65 साल की हो गई हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपने जन्मदिन को 'जनकल्याणकारी दिवस' के रूप में मनाने की अपील की है. मायावती ने कार्यकर्ताओं से कहा कि कोरोना महामारी के दौर में अति-गरीबों व असहायों आदि की अपने सामर्थ के अनुसार मदद करके 'जनकल्याणकारी दिवस' के रूप में जन्मदिन मनाएं तो बेहतर है.

यूपी में मुख्यमंत्री पद का चेहरा कोई ब्राह्मण हो: कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम

मायावती ने गुरूवार को एक ट्वीट कर बताया कि उनके द्वारा लिखित पुस्तक 'मेरे संघर्षमय जीवन एवं बी.एस.पी. मूवमेन्ट का सफरनामा, भाग-16' और इसका अंग्रेजी संस्करण A Travelogue of My Struggle Ridden Life and BSP Movement, Vol.16 जारी होगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें