मायावती का कांग्रेस पर हमला, कहा- UP में ऑक्सीजन पर चल रही है पार्टी

Smart News Team, Last updated: Sun, 4th Jul 2021, 2:49 PM IST
  • बसपा प्रमुख मायावती ने सोशल मीडिया पर लिखा यूपी में कांग्रेस ऑक्सीजन पर चल रही. इससे पहले कांग्रेस ने भी बसपा पर तंज कसा था. इसके साथ ही मायावती ने लिखा यूपी में कांग्रेस, सपा व बीजेपी की सरकार के चलते यहाँ कोई भी छोटा-बड़ा चुनाव स्वतंत्र व निष्पक्ष कभी नहीं हो सकता .
बसपा प्रमुख मायावती ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा कांग्रेस के ‘सी‘ का मतलब वास्तव में ’कनिंग है

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने कांग्रेस पार्टी पर हमला किया है. मायावती ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि यूपी में कांग्रेस ऑक्सीजन पर चल रही. इससे पहले कांग्रेस ने भी बसपा पर तंज कसा था.

मायावती ने सोशल मीडिया पर लिखा- यूपी में भी आक्सीजन पर चल रही कांग्रेस का यह कहना कि बीएसपी के ‘बी‘ का मतलब ’बीजेपी’ है, घोर आपत्तिजनक जबकि बीएसपी के ‘बी‘ का अर्थ बहुजन है, जिसमें SCs, STs, OBCs. धार्मिक अल्पसंख्यक व अन्य उपेक्षित वर्ग के लोग आते हैं, जिनकी संख्या ज्यादा होने की वजह से वे बहुजन कहलाते हैं.

जबकि कांग्रेस के ‘सी‘ का मतलब वास्तव में ’कनिंग’ पार्टी है जिसने केन्द्र व राज्यों में अपने लम्बे शासनकाल में बहुजन के वोटों से अपनी सरकार बनाने के बावजूद इन्हें लाचार व गुलाम बनाकर रखा और अन्ततः बीएसपी बनाई गई और तब उस समय बीजेपी केन्द्र व राज्यों की सत्ता में कहीं नहीं थी.

मायावती का हमला, कहा- कोरोना को लेकर हवा-हवाई घोषणा कर रहीं सरकारे

यह भी सर्वविदित है कि यूपी में कांग्रेस, सपा व बीजेपी की सरकार के चलते यहाँ कोई भी छोटा-बड़ा चुनाव स्वतंत्र व निष्पक्ष कभी नहीं हो सकता और ना ही इनसे इसकी किसी को कोई उम्मीद करनी चाहिये जबकि बीएसपी की सरकार के समय में यहाँ सभी छोटे-बड़े चुनाव स्वतंत्र व निष्पक्ष कराए गए.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें