बसपा सरकार में UP के पार्क और स्मारक नहीं विकास पर होगा ध्यान- मायावती

Ankul Kaushik, Last updated: Tue, 7th Sep 2021, 1:40 PM IST
  • यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए लखनऊ में बीएसपी के प्रबुद्ध सम्मेलन में यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने एक बड़ा बयान दिया है. प्रबुद्ध सम्मेलन में बसपा सुप्रामो मायावती ने कहा कि अब बसपा सरकार में उत्तर प्रदेश पार्क और स्मारक नहीं विकास पर ध्यान दिया जाएगा.
BSP सरकार में उत्तर प्रदेश के पार्क और स्मारक नहीं विकास पर दिया जाएगा ध्यान- मायावती, फोटो क्रेडिट (एएनआई ट्विटर)

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी में बहुजन समाज पार्टी के प्रबुद्ध सम्मेलन को बसपा सुप्रामो मायावती ने संबोधित किया. बसपा के इस सम्मेलन में मायावती एक बयान दिया है. मायावती का यह बयान चर्चा का विषय बन गया है, प्रबुद्ध सम्मेलन में मायावती ने कहा कि अगर प्रदेश में बसपा की सरकार बनेगी तो मैं केवल यूपी के विकास पर ध्यान केंद्रित करूंगी न कि राज्य में पार्क और स्मारक बनाने पर. इसके साथ ही मायावती ने कहा कि अब मेरी पूरी ताकत यूपी की तस्वीर बदलने में लगेगी. वहीं विपक्ष पर हमला बोलेते हुए मायवती ने कहा कि BJP सरकार में ब्राह्मण समाज का शोषण हुआ और सपा,बीजेपी की सोच पूंजीवादी रही है. वहीं विपक्ष ने कई बार बसपा के प्रबुद्ध सम्मेलन को विफल करने की साजिश की. इसके साथ ही मायावती ने बसपा के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा की तारीफ करते हुए कहा कि सतीश जी ने प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में मेहनत की है.

मायावती ने साफ कह दिया है कि हमारी सरकार को जितना काम करना था स्मारकों को बनवाना था हमने बनवा दिया. अब यूपी में हमारी सरकार मूर्ति पार्क और संग्रहालय नहीं बनवाएगी. अब बसपा सरकार का ध्यान उत्तर प्रदेश की तस्वीर बदलेने पर रहेगा. बसपा ने लखनऊ में प्रबुद्ध सम्मेलन से यूपी चुनाव का शंखनाद कर दिया है. प्रबुद्ध वर्ग सम्मलेन में मायावती ने कहा कि अगर यूपी में बसपा सरकार बनी तो तीनों कृषि कानून को लागू नहीं करने दिया जाएगा.

BSP के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश का बहनजी को CM बनाना है के नाम पर चंदा लेना अनुचित: मायावती

इसके साथ ही बसपा महासचिव सतीश मिश्रा ने प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में कहा कि बीजेपी ने दिवाली में चाइनीज दीपक अयोध्या में जलाई. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वारणसी में कोई विकास नहीं हुआ है वाराणसी में हालात बदतर हैं. धर्म के नाम पर वोट लेने वाली बीजेपी ने वाराणसी में 100 से ज्यादा मंदिर तोड़े हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें