मिशन 2022 में जुटीं मायावती, बसपा में पद इस फॉर्मूला पर तय कर रही BSP सुप्रीमो

Smart News Team, Last updated: Thu, 18th Feb 2021, 12:39 PM IST
  • बसपा सुप्रीमो मायावती मिशन 2022 की तैयारियों में जुट गई हैं. मिशन 2022 में जुटीं मायावती, बसपा में पद देने में नए फॉर्मूला को अपना रही हैं. जातीय समीकरण के आधार पर ही संगठन में पद तय किए जा रहे हैं.
BSP चीफ मायावती

लखनऊ. उत्तर प्रदेश 2022 विधानसभा चुनावों को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है. पार्टियां नए संगठन से लेकर जातीय समीकरण को साधने में जुट गई हैं. वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती भी मिशन 2022 की तैयारियों में जुट गई हैं. पार्टी संगठन में जातीय समीकरण का संतुलन बनाया जा रहा है. जातीय समीकरण के आधार पर ही संगठन में ओहदे तय किए जा रहे हैं.

बसपा सुप्रीमो मायावती संगठन विस्तार में जातियों के आधार पर क्षेत्रीय प्रभारी बना रही हैं. प्रदेश भर को 18 सेक्टरों में बांटा गया है. इसका मकसद पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान हुई गलतियों को सुधाराना है. जानकारी के मुताबिक इस बार यूपी में बसपा बूथ तक यूथ को जोड़ने का काम करेगी. युवाओं को बूथ कमेटियों में अधिक स्थान दिया जाएगा.

हाईकोर्ट ने मुख्तार अंसारी की गिरफ्तारी पर रोक लगाने वाली याचिका को किया खारिज

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बसपा की तरफ से हर विधानसभा से कम से कम टॉप-10 का पैनल बनाया जाएगा. इसमें जातीय समीकरण के आधार पर प्रत्याशियों को मैदान में उतारा जाएगा. बता दें कि बसपा इस बार अपने चुनाव लड़ने के पुराने तरीके को हटाकर कुछ नए तरह से चुनावी मैदान में उतरना चाहती है.

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग PCS 2021 में एसडीएम का एक भी पद नहीं

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें