यूपी में नहीं खत्म हुआ बसपा का वजूद, मायावती को मुस्लिम वोट भी मिलेंगे: अमित शाह

Swati Gautam, Last updated: Mon, 21st Feb 2022, 11:04 PM IST
  • उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चलते केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक इंटरव्यू में बसपा सुप्रीमों मायावती को लेकर लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि मायावती ने अपनी प्रासंगिकता नहीं खोई है. जाटव वोट बैंक मायावती के साथ जाएगा और मुस्लिम वोट भी बड़ी मात्रा में मायावती के साथ ही जाएगा.
गृहमंत्री अमित शाह file photo)

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों की बयानबाजी तेज है तो वहीं भाजपा नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बसपा सुप्रीमों मायावती को लेकर पॉजिटिव होते दिखाई दिए हैं. टीवी चैनल न्यूज18 को दिए एक इंटरव्यू में अमित शाह ने बीएसपी को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि मुझे नहीं पता कि इससे बीजेपी को फायदा होगा या नुकसान. यह सीट पर निर्भर करता है. लेकिन, यह सच नहीं है कि मायावती का रेलवेंस खत्म हो चुका है. शाह ने आगे कहा कि जाटव वोट बैंक मायावती के साथ जाएगा और मुस्लिम वोट भी बड़ी मात्रा में मायावती के साथ ही जाएगा.

मायावती ने अपने आप को यूपी चुनाव 2022 में लो प्रोफाइल रखा है, इस सवाल के जवाब में अमित शाह ने कहा कि इसका मतलब यह नहीं है कि उनका सपोर्ट बेस खत्‍म हो चुका है. मायावती ने अपनी प्रासंगिकता नहीं खोई है. उनकी पार्टी को उत्तर प्रदेश में वोट मिलेगा. जब अमित शाह से ये सवाल किया गया कि क्या मायावती का जाटव वोट बैंक खिसकेगा तो शाह ने कहा कि जाटव वोट बैंक मायावती के साथ जाएगा और मुस्लिम वोट भी बड़ी मात्रा में मायावती के साथ ही जाएगा.

Video: 'ED, RAW, CBI को हटाओ और कवि को रखो...', लखनऊ में गरजे अरविंद केजरीवाल

यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी का बसपा से गठबंधन के सवाल पर अमित शाह ने जवाब ने दिया कि बीजेपी को गठबंधन की जरूरत ही नहीं है. बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है. समर्थन अच्छा काम करने के लिए सबका चाहिए. एसपी का भी चाहिए, विपक्ष का भी चाहिए. सरकार बनाने के लिए किसी की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसके बाद अमित शाह ने बीजेपी के कई उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि 86 लाख किसानों का ऋण भाजपा सरकार ने माफ किया.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें