यूपी चुनाव के लिए बसपा 300 विधानसभा सीटों पर तय कर चुकी उम्मीदवार: सतीश मिश्र

MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: Thu, 13th Jan 2022, 5:30 PM IST
  • बसपा के राष्ट्रीय महासचिव नेता सतीश च्रंद्र मिश्रा ने बताया यूपी विधानसभा चुनाव के लिए 403 सीटों में से 300 प्रत्याशी तय हो चुके है. जिसमें से 90 उम्मदीवार दलित समाज से है.
UP चुनाव के लिए BSP तय कर चुकी 403 में विधानसभा सीट से 300 प्रत्याशी: सतीश मिश्र

लखनऊ (भाषा). बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र के अनुसार उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 403 सीटों में से 300 से अधिक सीटों पर पार्टी ने उम्मीदवारों को थय कर लिया है. जिसमें से 90 प्रत्याशी दलित समाज से है. सतीश चंद्र मिश्र ने यह जानकारी गुरुवार को एएनआई से बात करते हुए बताया. उन्होंने बताया कि तय किए गए उम्मीदवारों में से कुछ की घोषणा भी की जा चुकी है.

ब्राह्मण और मुस्लिम प्रत्याशियों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस बारे में 15 जनवरी को पार्टी प्रमुख मायावती के जन्मदिन के बाद जानकारी दी जाएगी. सतीश चंद्र मिश्र ने कहा कि विधानसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण की 90 फीसदी से अधिक सीटों के लिए पार्टी के प्रत्याशी चुने जा चुके हैं, जिनकी घोषणा पार्टी अध्यक्ष मायावती के जन्मदिन के बाद की जाएगी.

यूपी चुनाव: योगी सरकार, BJP की सेहत और बिगड़ी, तीसरे मंत्री धर्म सिंह सैनी का इस्तीफा

बसपा सुप्रीमो मायावती ने सलमान सईद को चरथावल विधानसभा सीट से तथा हाल ही में कांग्रेस छोड़ कर समाजवादी पार्टी का दामन थामने वाले इमरान मसूद के भाई नोमान मसूद को गंगोह विधानसभा सीट से अपनी पार्टी का उम्मीदवार बनाया है. मिश्र ने बताया कि पार्टी दलितों के अलावा मुस्लिमों और ब्राह्मणों को भी टिकट देगी क्योंकि पार्टी ने 2007 के चुनाव में सर्व समाज को टिकट दिए थे और पूर्ण बहुमत से सत्ता हासिल की थी .

उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से सात चरण में विधानसभा चुनाव होंगे. चुनाव का परिणाम 10 मार्च को घोषित होगा. चुनाव आयोग के कोविड प्रतिबंध के तहत 15 जनवरी तक चुनाव प्रचार केवल वर्चुअल माध्यम से करने के निर्देश दिए हैं .

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें