लाइव ब्लॉग

BSP Mayawati Live : लखनऊ में बोलीं मायावती, बिना गुमराह और बहकावे में आए दलित वर्ग ने नहीं छोड़ा BSP का साथ

Ankul Kaushik, Last updated: 07/09/2021 02:52 PM IST
बसपा सुप्रीमो मायावती लखनऊ में कार्यकर्ताओं को देंगी संदेश, (फाइल फोटो)
बसपा सुप्रीमो मायावती लखनऊ में कार्यकर्ताओं को देंगी संदेश, (फाइल फोटो)

यूपी में मिशन-2022 की तैयारियों को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती लखनऊ में माल एवेन्यू स्थित बसपा कार्यालय पर विचार गोष्ठी को संबोधित कर रही हैं. बसपा के इस सम्मेलन में बसपा सुप्रीमो मायावती यूपी विधानसभा चुनाव 2002 की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं को संदेश देंगी. 

07/09/2021 01:51 PM IST

शंख बजाकर किया गया बसपा सुप्रीमो मायावती का स्वागत

बसपा के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में आए सैकड़ों ब्राह्मणों ने शंख बजाकर बसपा सुप्रीमो और यूपी की पूर्व सीएम मायावती का स्वागत किया. इस सम्मेलन में मायावती ने कहा कि बीजेपी सरकार में ब्राह्मणों का शोषण हुआ है. इसके साथ ही मायवती ने कहा कि बसपा सत्ता में आने पर ब्राह्मण पर हो उत्पीड़न की जाँच कराएंगी और दोषियों पर कार्रवाई होगी.

07/09/2021 01:45 PM IST

एसपी के शासन काल में प्रशासन सबसे दुरुस्त रहा- मायावती

बसपा के प्रबुद्ध सम्मेलन में यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने कहा कि बसपा सरकार में कानून व्यवस्था काफी ठीक थी. आप आज भी उत्तर प्रदेश के किसी भी जिले में पूछेंगे तो लोग यही कहेंगे कि बीएसपी के शासन काल में प्रशासन सबसे दुरुस्त रहा है.

07/09/2021 01:42 PM IST

बीजेपी ने वाराणसी में 100 से ज्यादा मंदिर तोड़े हैं- सतीश मिश्रा

बहुजन समाज पार्टी के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी पर बसपा महासचिव सतीश मिश्रा ने हमला बोला. बसपा के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में सतीश मिश्र ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वारणसी में कोई विकास नहीं हुआ है. धर्म के नाम पर वोट लेने वाली बीजेपी ने वाराणसी में 100 से ज्यादा मंदिर तोड़े हैं.

07/09/2021 01:34 PM IST

बसपा सरकार में तीनों कृषि कानून को लागू नहीं करने दिया जाएगा

लखनऊ के प्रबुद्ध सम्मेलन में मायावती ने कहा कि अगर साल 2022 में उत्तर प्रदेश में बीएसपी की सरकार बनी तो तीनों कृषि कानून को लागू नहीं करने दिया जाएगा.

07/09/2021 01:04 PM IST

राज्य में पार्क और स्मारक नहीं विकास पर होगा ध्यान- मायावती

लखनऊ में आयोजित हो रहे बसपा के सम्मेलन में बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि अब मैं केवल उत्तर प्रदेश के विकास पर ध्यान केंद्रित करूंगी न कि राज्य में पार्क और स्मारक बनाने पर. इसके साथ ही मायावती ने आगे कहा मेरा आप सभी से अनुरोध है कि कांशीराम जी की पुण्यतिथि पर 9 अक्टूबर को कांशीराम स्मारक स्थल पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए लखनऊ आएं.

07/09/2021 01:01 PM IST

RSS और उनकी BJP मुसलमानों से अलग व्यवहार क्यों करती है- मायावती

मायावती ने आरएसएस प्रमुख के दिए गए बयान पर कहा मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि अगर भारत में हिंदुओं और मुसलमानों के पूर्वज एक जैसे हैं तो आरएसएस और उनकी बीजेपी मुसलमानों से सौतेला व्यवहार क्यों करती है

07/09/2021 12:52 PM IST

बसपा सरकार में होगी ब्राह्मणों की सुरक्षा- मायावती

मैं ब्राह्मण समुदाय को विश्वास दिलाती हूं कि अगर हम अगले चुनाव में सत्ता में आए तो हम उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे. यूपी के आने वाले चुनावों में हमें 2007 की तरह बहुमत के साथ सरकार बनाने के लिए ब्राह्मण समुदाय के और लोगों को अपने साथ जोड़ने की जरूरत है.

07/09/2021 12:43 PM IST

BJP के प्रलोभन भरे वादों के बहकावे में आकर ब्राह्मण समाज भी परेशान

बसपा अध्यक्ष मयावती ने लखनऊ में बसपा के कार्यक्रम में कहा कि ब्राम्हण समाज के लोग भी कहने लगे हैं कि, हमने BJP के प्रलोभन भरे वादों के बहकावे में आकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाकर बहुत बड़ी गलती की है. BSP की रही सरकार ने ब्राम्हण समाज के लोगों के सुरक्षा, सम्मान, तरक्की के मामले में हर स्तर पर अनेको ऐतिहासिक कार्य किए हैं.

07/09/2021 12:39 PM IST

दलित वर्ग ने नहीं छोड़ा बसपा का साथ- मायावती

लखनऊ में बसपा के प्रबुद्ध सम्मेलन में बोलते हुए बसपा सुप्रीमो ने कहा कि दलित वर्ग के लोगों पर शुरू से गर्व रहा है कि उन्होंने बिना गुमराह और बहकावे में आए कठिन से कठिन दौर में भी पार्टी का साथ नहीं छोड़ा. ये लोग मज़बूत चट्टान की तरह पार्टी के साथ खड़े रहे हैं. उम्मीद है कि BSP से जुड़े अन्य सभी वर्गों के लोग इनकी तरह आगे कभी गुमराह नहीं होंगे.

07/09/2021 12:34 PM IST

प्रबुद्ध सम्मेलन में शामिल हुईं बसपा सुप्रीमो मायावती

लखनऊ में हो रहे बसपा के प्रबुद्ध सम्मेलन बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती शामिल हुईं. इस सम्मेलन में भारी संख्या में लोग पहुंचे हैं और इसके साथ ही मायावती ने कहा कि इस कार्यक्रम की शुरुआत 23 जुलाई को अयोध्या में हुई थी.

07/09/2021 12:02 PM IST

ब्राह्मण वोटर्स को साधने में जुटी है बसपा

बसपा पार्टी यूपी विधानसभा चुनाव के लिए ब्राह्मण वोटरों को साधने में जुटी है. क्योंकि कहा जाता है कि यूपी की राजनीति ब्राह्मणों के बिना अधूरी है. ब्राह्मणों के दम पर ही बसपा ने साल 2007 में यूपी में सरकार बनाई थी.

07/09/2021 11:48 AM IST

मायावती लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार किसी सार्वजनिक कार्यक्रम के स्टेज पर आएंगी 

बसपा सुप्रीमो मायावती लखनऊ में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में शामिल होकर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगी. इस सम्मेलन के जरिए यूपी की पूर्व सीएम मायावती यूपी विधानसभा चुनाव का शंखनाद करेंगी. मायावती साल 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद यह पहली बार होगा जब मायावती किसी सार्वजनिक कार्यक्रम के स्टेज पर आएंगी.

07/09/2021 11:40 AM IST

मायावती बसपा कार्यकर्ताओं को 2022 में जीत का रोडमैप भी बताएंगी

लखनऊ के बसपा कार्यालय में होने वाले कार्यक्रम में मायावती पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को 2022 में जीत का रोडमैप भी बताएंगी. इस विचार गोष्ठी के लिए बसपा ने ब्राह्मण सम्मेलनों के कोआर्डिनेटर अपनी टीम के साथ बुलाए हैं.

07/09/2021 11:28 AM IST

बसपा के ब्राह्मण सम्मेलनों का लखनऊ में समापन

बसपा के ब्राह्मण सम्मेलनों का पूरे प्रदेश में आयोजन किया गया है. 23 जुलाई से शुरू हुए इस सम्मेलन का 45 दिन बाद समापन हो रहा और इस समापन कार्यक्रम से ही बसपा प्रमुख मायावती बसपा कार्यकर्ताओं को संदेश देंगी.

07/09/2021 11:22 AM IST

बीजेपी द्वारा BSP के प्रबुद्ध वर्ग विचार संगोष्ठी को जातिवादी सम्मेलन कहना निंदनीय

बसपा सुप्रीमो ने हाल ही में पार्टी के प्रबुद्ध वर्ग विचार संगोष्ठी को लेकर एक ट्वीट किया था. यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने लिखी था बीएसपी के प्रबुद्ध वर्ग विचार संगोष्ठी की यूपी के जिलों-जिलों में अपार सफलता से बौखला कर पहले इसे रोकने का सरकारी प्रयास और अब इसे जातिवादी सम्मेलन कहना बीजेपी की गलत सोच व समझ को ही प्रदर्शित करता है यह अति-निन्दनीय.

07/09/2021 11:14 AM IST

सतीश चंद्र मिश्र ने लिया इस कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा

लखनऊ में बसपा सुप्रीमो मायावती की मौजूदगी में होने वाला यह कार्यक्रम मिशन 2022 का आगाज करेगा. इस कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने लिया और उनकी देखरेख में ही सभी तैयारियों की गई हैं.

07/09/2021 11:11 AM IST

लखनऊ से मायावती विधानसभा चुनाव का करेंगी शंखनाद

बसपा सुप्रीमो मायावती का विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों को लेकर यह पहला चुनावी सम्मेलन है. इस सम्मेलन से मयावती यूपी विधानसभा चुनाव का शंखनाद करेंगी.

07/09/2021 11:06 AM IST

बसपा कार्यालय के बाहर लगी LED टीवी व बैठने की व्यवस्था

बसपा कार्यक्रम के लिए कार्यालय के बाहर लगी एलईडी टीवी

लखनऊ में होने वाले बसपा कार्यक्रम को लेकर बीएसपी कार्यालय के बाहर एलईडी लग गई हैं. इसके साथ ही कार्यक्रताओं के लिए बैठने की व्यवस्था भी की गई है.

07/09/2021 11:04 AM IST

बसपा सुप्रामो मायावती कार्यकर्ताओं को देंगी संदेश

बसपा सुप्रीमो मायावती लखनऊ में माल एवेन्यू स्थित बसपा कार्यालय पर यूपी विधानसभा चुनाव 2002 की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं को संदेश देंगी.

अन्य खबरें