मायावती ने ली अखिलेश की चुटकी- छोटी पार्टी से गठबंधन सपा की महालाचारी
- बसपा सुप्रीमो मायावती ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी पर हमला किया है. उन्होंने कहा, कि सपा की घोर स्वार्थी, संकीर्ण व ख़ासकर दलित विरोधी सोच के कारण देश की प्रमुख पार्टियाँ चुनाव में इनसे किनारा करना ही बेहतर समझती रही हैं.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है. मायावती ने कहा, कि सपा की घोर स्वार्थी, संकीर्ण व ख़ासकर दलित विरोधी सोच एवं कार्यशैली के कारण देश की अधिकांश बड़ी और प्रमुख पार्टियाँ विधानसभा चुनाव 2022 में इनसे किनारा करना ही ज़्यादा बेहतर समझती हैं. इसलिए आगामी चुनाव में सपा छोटी पार्टियों के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. ऐसा कहना व करना उनकी महालाचारी नहीं है तो और क्या है.
मायावती ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए कहा, "समाजवादी पार्टी की घोर स्वार्थी, संकीर्ण व ख़ासकर दलित विरोधी सोच एवं कार्यशैली आदि के कड़वे अनुभवों तथा इसकी भुक्तभोगी होने के कारण देश की अधिकतर बड़ी व प्रमुख पार्टियाँ चुनाव में इनसे किनारा करना ही ज़्यादा बेहतर समझती हैं, जो सर्वविदित है. इसीलिए आगामी यूपी विधानसभा आमचुनाव अब यह पार्टी किसी भी बड़ी पार्टी के साथ नहीं बल्कि छोटी पार्टियों के गठबंधन के सहारे ही लड़ेगी. ऐसा कहना व करना सपा की महालाचारी नहीं है तो और क्या है?"
2. इसीलिए आगामी यूपी विधानसभा आमचुनाव अब यह पार्टी किसी भी बड़ी पार्टी के साथ नहीं बल्कि छोटी पार्टियों के गठबंधन के सहारे ही लड़ेगी। ऐसा कहना व करना सपा की महालाचारी नहीं है तो और क्या है? 2/2
— Mayawati (@Mayawati) July 2, 2021
कुछ दिनों पहले खबरे चल रही थी कि आगामी विधानसभा चुनाव में बसपा औवेसी की पार्टी एआईएमआईएम के साथ मिलकर चुनाव लडेगी, लेकिन 27 जून को मायावती ने साफ कर दिया था कि आने वाले यूपी और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में अकेले ही लड़ेगी. मायावती ने एआईएमआईएम के साथ ही हुए किसी भी गंठबंधन की खबरों को गलत बताया था.
अन्य खबरें
लखनऊ: शायर मुनव्वर राणा के घर देर रात यूपी पुलिस ने की छापेमारी, बताई ये वजह
हाईकोर्ट का सख्त आदेश- जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव निष्पक्ष ON VIDEO कराए आयोग
लखनऊ में यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत पांच पर केस दर्ज
लखनऊ में अम्बेडकर सांस्कृतिक केंद्र के शिलान्यास पर मायावती का BJP पर हमला