BSP सांसद अफजाल अंसारी की हालत बिगड़ी, लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती

Haimendra Singh, Last updated: Mon, 17th Jan 2022, 11:54 AM IST
  • बहुजन समाज पार्टी के गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी हालत बिगड़ने के बाद रविवार को लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया है. अफजाल अंसारी बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के बड़े भाई है.
बसपा सांसद अफजाल अंसारी.( फाइल फोटो )

लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी(BSP) के सांसद अफजाल अंसारी तबीयत बिगड़ने के बाद लखनऊ के मेदांता अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. रविवार को अचानक से सांसद अंसारी की तबीयत अचानक खराब हो गई थी. गैस्ट्रो सर्जरी के डॉ. आनन्द प्रकाश की देखरेख में सांसद अफजाल का इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया है कि उनकी आंतों में समस्या आई है. फिलहाल हालत स्थिर है. कई तरीके की जांच कराई गई है, रिपोर्ट आने के बाद ही बीमारी की सही पुष्टि होगी.

मेदांता अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर के मुताबिक रविवार को सांसद अफजाल अंसारी भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा है. प्राथमिक जानकारी के अनुसार, पेट में इंफेक्शन की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

शिवपाल यादव का ऐलान- साइकिल के चिन्ह पर चुनावी मैदान में उतरेंगे प्रसपा नेता

सांसद अफजाल अंसारी का राजनीतिक सफर

सांसद अफजाल अंसारी ने राजनीति कैरियर की शुरूआत कम्युनिस्ट पार्टी से की थी. 1985 विधानसभा चुनाव में में कम्युनिस्ट नेता सरजू पांडेय ने उन्हें टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा था. 1985 में मै वह पहली बार विधायक बने. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. अफजाल अंसारी ने राजनीतिक पार्टी कौमी एकता दल का बहुजन समाज पार्टी में विलय कर दिया और 2004 में उन्होंने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से समाजवादी पार्टी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़कर जीत हासिल की. वह दो बार सांसद भी रह चुके है. अफजाल के बड़े भाई सिबकतुल्लाह अंसारी हाल ही में समाजवादी पार्टी में शामिल हुए हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें