यूपी चुनाव के दंगल में नहीं उतरेंगी मायावती, बसपा सुप्रीमो नहीं लड़ेंगी इलेक्शन
- बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मायावती उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 नहीं लड़ेंगी. इसके साथ ही मिश्रा ने कहा कि न मैं और मेरा बेटा कपिल और न बहन मायावती का भतीजा आनंद चुनाव लड़ेगा.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लेकर बसपा राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा ने एक बड़ा बयान दिया है. एएनआई से बात करते हुए मिश्रा ने कहा कि वह यूपी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे और नहीं बसपा सुप्रीमो मायावती चुनाव नहीं लड़ेंगी. इसके साथ ही मिश्रा ने कहा कि न मैं और मेरा बेटा कपिल और न बहन मायावती का भतीजा आनंद चुनाव लड़ेगा. इसके साथ ही मिश्रा ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के दावे कि उनकी पार्टी 400 सीटें जीतेगी पर कहा कि अगर समाजवादी पार्टी के पास 400 उम्मीदवार नहीं हैं तो वह 400 सीटें कैसे जीतेगी. उन्होंने कहा, न तो सपा और न ही भाजपा सत्ता में आएगी, बसपा उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है. वहीं चुनाव में बसपा की तैयारियों को लेकर बसपा राष्ट्रीय महासचिव संतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि हमारी पार्टी 350 मीटिंग कर चुकी हैं. मैं खुद 96 मीटिंग कर चुका हूं और पूरे प्रदेश में पार्टी भ्रमण कर रही है.
मायावती ने रविवार को चुनावों के दौरान राजनीति में धर्म के बढ़ते बयानों पर चिंता व्यक्त की थी और कहा था कि चुनाव आयोग को इस चिंताजनक प्रवृत्ति पर अंकुश लगाना चाहिए. उन्होंने चुनाव आयोग से सत्तारूढ़ भाजपा में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने की प्रवृत्ति की जांच करने का भी आग्रह किया. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में बसपा पार्टी ने 403 में से 19 सीटों पर जीत हासिल की थी. इस चुनाव में भाजपा को 312 सीटों के साथ प्रचंड जीत मिली थी और समाजवादी पार्टी ने 47 सीटों पर जीत हासिल की थी.
सपा अध्यक्ष अखिलेश का अजीब तर्क, कहा- योगी आदित्यनाथ नहीं बनेंगे UP के दोबारा सीएम
बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव में बसपा काफी पीछे मानी जा रही है. हालांकि बसपा नेता प्रदेश में सरकार बनाने का दावा ठोक रहे हैं. इस चुनाव में साफ तौर पर बीजेपी और सपा की टक्कर दिखाई दे रही है. उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव सात चरणों में होने हैं, जो 10 फरवरी से शुरु होकर सात मार्च को खत्म होंगे.
अन्य खबरें
सपा अध्यक्ष अखिलेश का अजीब तर्क, कहा- योगी आदित्यनाथ नहीं बनेंगे UP के दोबारा सीएम
भाजपा का जनसंपर्क अभियान आज से शुरू, घर-घर जाकर जनता को बताएंगे योगी सरकार की उपलब्धियां
UP चुनाव: जन कल्याण पार्टी समाजवादी पार्टी का करेगी समर्थन, मिलकर बनाएगी रणनीति
पूरी दुनिया में हो रही इस गेम की तारीफ, क्या आपने खेला है Wordle, जानें तरीका