लखनऊ: भीम राजभर BSP के नए प्रदेश अध्यक्ष, मायावती ने ट्वीट कर दी जानकारी

Smart News Team, Last updated: Sun, 15th Nov 2020, 5:27 PM IST
  • बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने आजमगढ़ मंडल के जोनल कोआर्डिनेटर भीम राजभर को बहुजन समाज पार्टी का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. वह मुनकाद अली की जगह लेंगे.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने भीम राजभर को बहुजन समाज पार्टी का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया है.

बहुजन समाज पार्टी ( बसपा ) की राष्ट्रीय अध्‍यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्‍यमंत्री मायावती ने भीम राजभर को बहुजन समाज पार्टी के उत्‍तर प्रदेश यूनिट का नया अध्यक्ष बनाया हैं. रविवार को मायावती ने ट्वीट करके यह जानकारी दीं. उन्होंने ट्वीट में कहा "यूपी में अति-पिछड़े वर्ग (ओबीसी) में राजभर समाज के पार्टी व मूवमेन्ट से जुड़े पुराने, कर्मठ एवं अनुशासित सिपाही श्री भीम राजभर, निवासी ज़िला मऊ (आज़मगढ़ मण्डल) को बी.एस.पी. उत्तर प्रदेश स्टेट यूनिट का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इनको हार्दिक बधाई व शुभकामनायें।".

आजमगढ़ मंडल के जोनल कोआर्डिनेटर भीम राजभर को बहुजन समाज पार्टी का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. भीम राज जिला मऊ के निवासी हैं. भीम राज, मुनकाद अली की जगह लेंगे. माना जा रहा हैं. कि इस फैसले को बसपा की राजभर वोट बैंक को अपने पक्ष में करने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है. उत्तर प्रदेश की राजनीति में पूर्वी यूपी को हमेशा राजभर वोट बैंक निर्णायक भूमिका में रहता है.

 

बसपा सुप्रीमो के इस फैसलो के उत्तर प्रदेश उपचुनाव के निराशाजनक नतीजों के रुप में देखा जा रहा हैं. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में हुए उपचुनाव में मायावती की बसपा का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. सात सीटों में से पार्टी एक भी सीट नहीं जीत पायी. 2012 के बाद पार्टी का प्रदर्शन निराशा जनक रहा हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में बीएसपी ने इन सात सीटों पर 23.62 फीसदी वोट हासिल किये थें. जो उपचुनाव में घटकर 18.97 फीसदी रह गए.

CM योगी ने दिया माटी कला मेले में कलाकारों को दिवाली गिफ्ट, खरीदे 20 हजार के उत्पाद

 

माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश उपचुनाव में मिली करारी हार की वजह से पार्टी प्रदेश अध्यक्ष को बदला गया है. राजनीति विशेषज्ञों की मानें तो यूपी में बसपा के वोट बैंक में बीजेपी ने बड़ी सेंधमारी की है. जिसके कारण बसपा के उत्तर प्रदेश में लगातार निराशाजनक बना हुआ हैं.

UP BJP प्रभारी बने राधामोहन सिंह, सह प्रभारी संजीव चौरसिया, छत्तीसगढ़ में नितिन नवीन

CM योगी ने कहा- कोरोना काल में सावधानी से मनाएं दीवाली और छठ पर्व

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें