मायावती ने मोहन भागवत के बयान पर कहा, RSS के बिना BJP का अस्तित्व नहीं
- बसपा सुप्रीमो ने RSS प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि आरएसएस के सहयोग और समर्थन के बिना भाजपा का कोई अस्तित्व नहीं है.

लखनऊ. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान के बाद मायावती ने टिप्पणी की है. बसपा प्रमुख मायावती ने आरएसएस प्रमुख के बयान भारत में सभी धर्मों के लोगों का डीएनए एक है को कोट करते हुए कहा कि ये किसी के भी गले के नीचे आसानी से नहीं उतरने वाली है. आरएसएस और भाजपा एंड कंपनी के लोगों तथा इनकी सरकारों की कथनी व करनी में अंतर सभी देख रहे हैं.
बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि केंद्र और उत्तर प्रदेश सहित देश के जिन राज्यों में भाजपा की सरकारें चल रही हैं. वह भारतीय संविधान की सही मानवतावादी मंशा के मुताबिक चलने की बजाए ज्यादातर आरएसएस के संकीर्ण एजेंडे पर चल रही हैं. आरएसएस के सहयोग और समर्थन के बिना भाजपा का अस्तित्व कुछ भी नहीं है. फिर भी आरएसएस अपनी कही बातों को बीजेपी और इनकी सरकारों से लागू क्यों नहीं करवा रही है.
बसपा प्रमुख ने कहा कि मोहन भागवत देश की राजनीति को विभाजनकारी बताकर कोस रहे हैं, वह सही नहीं है. सच्चाई ये है कि भाजपा की सरकारों की वजह से जातिवाद, राजनीति द्वेष और सांप्रदायिक हिंसा ने आम लोगों को परेशान किया हुआ है.
राफेल लड़ाकू विमान डील विवाद पर मायावती बोलीं- केंद्र सरकार इसका उचित संज्ञान ले
आरएसएस के सहयोग और समर्थन के बिना बीजेपी का अस्तित्व कुछ भी नहीं है। फिर भी आरएसएस अपनी कही गई बातों को बीजेपी और इनकी सरकारों से लागू क्यों नहीं करवा पा रही है? :मायावती, बसपा प्रमुख https://t.co/ZEWzNQYKD7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 5, 2021
उत्तर प्रदेश की वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा अधिकांश जातिगत, धार्मिक व राजनीतिक द्वेष की भावना से अभी तक जिन मामलों में जिनकी संपत्ति ज़ब्त व ध्वस्त की गई है, उनमें ज़्यादातर मुस्लिम लोग प्रभावित हुए हैं, ऐसा मुस्लिम समाज व आम लोगों का मानना है: मायावती, बसपा pic.twitter.com/wIsM7HydN7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 5, 2021
मायावती ने इसी के साथ कहा कि उत्तर प्रदेश की वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा अधिकांश जातिगत, धार्मिक और राजनीतिक द्वेष की भावना से अभी तक जिन मामलों में जिनकी संपत्ति जब्त और धवस्त की गई है. उनमें ज्यादातक मुस्लिम लोग प्रभावित हुए हैं. मायावती ने कहा कि ऐसा मुस्लिम समाज और आम लोगों का मानना है.
अन्य खबरें
मायावती का कांग्रेस पर हमला, कहा- UP में ऑक्सीजन पर चल रही है पार्टी
मायावती: कांग्रेस, सपा और भाजपा की सरकार जनता को कानून राज देने में रही विफल
मायावती ने पंजाब कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना, कहा बिजली संकट से परेशान है आमजन
मायावती ने ली अखिलेश की चुटकी- छोटी पार्टी से गठबंधन सपा की महालाचारी