BSP चीफ मायावती ने BJP, सपा और कांग्रेस पर लगाया जनता को गुमराह करने का आरोप

ABHINAV AZAD, Last updated: Fri, 3rd Dec 2021, 11:48 AM IST
  • BSP सुप्रीमो मायावती ने अपने ट्वीट में बीजेपी, सपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने लिखा कि बीजेपी और सपा जनता को जो वादे कर रही हैं वे काम उन्होंने यहाँ अपनी सरकार के रहते हुए क्यों नहीं किए?
बीएसपी सुप्रीमो ने कहा कि बीजेपी, समाजवादी पार्टी जनता को लुभाने के लिए वादों की झड़ी लगा रही है.

लखनऊ. बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने सत्ताधारी बीजेपी पर निशाना साधा है. साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी को भी आड़े हाथों लिया. मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा कि बीजेपी और सपा जनता को जो वादे कर रही हैं वे काम उन्होंने यहाँ अपनी सरकार के रहते हुए क्यों नहीं किए? कांग्रेस भी महिलाओं को 40% टिकट व स्कूटी आदि देने के जो वादे कर रही है वे काम इन्होंने उन राज्यों में क्यों नही किए जहाँ इनकी सरकारें हैं? यह सोचने की बात है.

बीएसपी सुप्रीमो ने अपने ट्वीट में लिखा कि उत्तर प्रदेश में खास कर बीजेपी, समाजवादी पार्टी, कांग्रेस आदि के द्वारा प्रदेश की जनता को लुभाने व गुमराह करने के लिए आए दिन प्रलोभन भरे जो चुनावी वादों की झड़ी लगाई जा रही है, जिनको सत्ता में आने के बाद अधिकांशः भुला दिया जाता है. उन्होंने आगे लिखा है कि अभी तक का यही इतिहास रहा है. जनता इनसे सतर्क रहे.

अयोध्या में ब्लास्ट की धमकी, अज्ञात शख्स के फोन आने के बाद UP पुलिस हाई अलर्ट पर, बढ़ी सुरक्षा व्यवस्था

बताते चलें कि पूर्व मुख्यमंत्री और बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी और समाजवादी पार्टी पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया. साथ ही कांग्रेस पार्टी को भी आड़े हाथों लिया. मायावती ने कहा कि कांग्रेस भी महिलाओं को 40% टिकट व स्कूटी आदि देने के जो वादे कर रही है वे काम इन्होंने उन राज्यों में क्यों नही किए जहाँ इनकी सरकारें हैं? यह सोचने की बात है. जबकि इसके अलावा मायावती ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि उत्तर प्रदेश में खास कर बीजेपी, समाजवादी पार्टी, कांग्रेस आदि के द्वारा प्रदेश की जनता को लुभाने व गुमराह करने के लिए आए दिन प्रलोभन भरे जो चुनावी वादों की झड़ी लगाई जा रही है, जिनको सत्ता में आने के बाद अधिकांशः भुला दिया जाता है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें