BSP चीफ मायावती ने BJP, सपा और कांग्रेस पर लगाया जनता को गुमराह करने का आरोप
- BSP सुप्रीमो मायावती ने अपने ट्वीट में बीजेपी, सपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने लिखा कि बीजेपी और सपा जनता को जो वादे कर रही हैं वे काम उन्होंने यहाँ अपनी सरकार के रहते हुए क्यों नहीं किए?

लखनऊ. बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने सत्ताधारी बीजेपी पर निशाना साधा है. साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी को भी आड़े हाथों लिया. मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा कि बीजेपी और सपा जनता को जो वादे कर रही हैं वे काम उन्होंने यहाँ अपनी सरकार के रहते हुए क्यों नहीं किए? कांग्रेस भी महिलाओं को 40% टिकट व स्कूटी आदि देने के जो वादे कर रही है वे काम इन्होंने उन राज्यों में क्यों नही किए जहाँ इनकी सरकारें हैं? यह सोचने की बात है.
बीएसपी सुप्रीमो ने अपने ट्वीट में लिखा कि उत्तर प्रदेश में खास कर बीजेपी, समाजवादी पार्टी, कांग्रेस आदि के द्वारा प्रदेश की जनता को लुभाने व गुमराह करने के लिए आए दिन प्रलोभन भरे जो चुनावी वादों की झड़ी लगाई जा रही है, जिनको सत्ता में आने के बाद अधिकांशः भुला दिया जाता है. उन्होंने आगे लिखा है कि अभी तक का यही इतिहास रहा है. जनता इनसे सतर्क रहे.
बताते चलें कि पूर्व मुख्यमंत्री और बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी और समाजवादी पार्टी पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया. साथ ही कांग्रेस पार्टी को भी आड़े हाथों लिया. मायावती ने कहा कि कांग्रेस भी महिलाओं को 40% टिकट व स्कूटी आदि देने के जो वादे कर रही है वे काम इन्होंने उन राज्यों में क्यों नही किए जहाँ इनकी सरकारें हैं? यह सोचने की बात है. जबकि इसके अलावा मायावती ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि उत्तर प्रदेश में खास कर बीजेपी, समाजवादी पार्टी, कांग्रेस आदि के द्वारा प्रदेश की जनता को लुभाने व गुमराह करने के लिए आए दिन प्रलोभन भरे जो चुनावी वादों की झड़ी लगाई जा रही है, जिनको सत्ता में आने के बाद अधिकांशः भुला दिया जाता है.
भाजपा व सपा जनता को जो वादे कर रही हैं वे काम उन्होंने यहाँ अपनी सरकार के रहते हुए क्यों नहीं किए? कांग्रेस भी महिलाओं को 40% टिकट व स्कूटी आदि देने के जो वादे कर रही है वे काम इन्होंने उन राज्यों में क्यों नही किए जहाँ इनकी सरकारें हैं? यह सोचने की बात है: BSP प्रमुख मायावती https://t.co/MJHJPwMYSJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2021
अन्य खबरें
केशव मौर्य के बयान पर बवाल, मायावती बोलीं- हिंदू मुस्लिम राजनीति से जनता रहे सावधान
UP चुनाव से पहले BSP को बड़ा झटका, मायावती के OSD रहे गंगाराम ने थामा कांग्रेस का हाथ
मायावती बोलीं- UP सरकार की लचर कानून व्यवस्था को दर्शाती है दलित परिवार की हत्या
मायावती बोलीं- नहीं हो रहा संविधान का पालन, निजी क्षेत्रों में भी लागू हो आरक्षण