बसपा-कांग्रेस को झटका, दो दर्जन नेता सपा में शामिल, सीमा मिश्रा की हुई वापसी
- शुक्रवार को बसपा और कांग्रेस के करीब दो दर्जन नेता समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए. साल 2017 में पार्टी से बाहर हो चुकीं बाहुलबी विधायक विजय मिश्रा की बेटी सीमा मिश्रा की एक बार फिर से पार्टी में वापसी हुई है.
लखनऊ: आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से पहले बसपा और कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. शुक्रवार को बसपा और कांग्रेस के करीब दो दर्जन नेता समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए. वहीं साल 2017 में पार्टी से बाहर हो चुकीं बाहुलबी विधायक विजय मिश्रा की बेटी सीमा मिश्रा की एक बार फिर से पार्टी में वापसी हुई है.
आपको बता दें कि शुक्रवार को पूर्व मंत्री व बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक सदस्यों में शामिल रहे आरके चौधरी समेत बसपा और कांग्रेस के कई नेता सपा में शामिल हो गए. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में आके चौधरी के साथ अन्य नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई. आरके चौधरी के साथ पूर्व विधायक कालीचरण राजभर, पूर्व आईपीएस अधिकारी गुरबचन लाल, पूर्व मंत्री जय नारायण तिवारी, पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह, पूर्व आईपीएस हरीश कुमार, विद्या चौधरी पूर्व विधायक बसपा समेत कई नेताओं ने पार्टी की सदस्यता ली.
पेट्रोल डीजल 20 फरवरी का रेट: लखनऊ, वाराणसी, आगरा, कानपुर, गोरखपुर, मेरठ में बढ़े दाम
वहीं, समाजवादी पार्टी में सीमा मिश्रा की एक बार फिर से वापसी हुई है. सीमा ने लखनऊ पार्टी कार्यालय में अखिलेश यादव की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली. बाहुबली विधायक विजय मिश्रा की बेटी सीमा मिश्रा 2014 में लोकसभा चुनाव में सपा की तरफ से भदोही लोकसभा सीट से प्रत्याशी थीं. 2017 में सपा ने विधानसभा चुनावों के दौरान ज्ञानपुर सीट से विजय मिश्रा का टिकट काट दिया था. जिसके बाद विजय मिश्रा निषाद पार्टी से मैदान में उतरे और चौथी बार विधायक बने. चुनाव में पार्टी से बवागत के चलते विजय मिश्रा और सीमा मिश्रा को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था.
लखनऊ सर्राफा बाजार में गिरावट के साथ खुले सोना चांदी के दाम, आज का मंडी भाव
इस दौरान अखिलेश यादव मे भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि 2022 में यूपी में सपा की सरकार बनेगी. भाजपा सरकार ने हर वर्ग के लोगों को दुखी किया है और किसानों के सामने संकट पैदा कर दिया है. भाजपा ने जो कहा था जब करने का समय आया तो ऐसा कानून बना दिया जिससे पूरी खेती-किसानी संकट में चली जाएगी. पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ने से महंगाई बढ़ती है. भाजपा सरकार में महंगाई चरम पर है.
अन्य खबरें
UPPCS में बंपर भर्ती, CM योगी ने दिया खाली पदों को भरने का आदेश, जानें डिटेल्स
CM योगी बोले- हमने विपक्ष से ज्यादा किसानों की फसल एमएसपी पर खरीदी है
मोबाइल,लैपटॉप से निकलने वाली इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव खतरनाक,जानें विशेषज्ञ की राय
फर्जी शिक्षक मामला: 28 फरवरी तक शिक्षामित्रों का वेरिफिकेशन पूरा करने का आदेश