दिवाली पर पटाखे जलाने को लेकर विवाद, फावड़े से किया वार, युवक की मौत
- लखनऊ में दिवाली के दूसरे दिन रविवार को शिवपुरी गांव में पटाखा जलाने को लेकर दो पक्षों में लड़ाई हो गई. जिसमे एक युवक को बेलचा से मारने के बाद ट्रामा सेण्टर में इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है.

लखनऊ के शिवपुरी गांव में दिवाली की दिन पटाखा जलाने को लेकर दो लोगों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि एक ने दूसरे को बेलाचा से जानलेवा वार करके बुरी तरह घायल कर दिया. घायल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. यह विवाद शिवपुरी गांव के ही गेंदलाल और रामनाथ के बीच हुआ. मरने वाले का नाम गैंदलाल है. जिसकी पत्नी ने पुलिस में रामनाथ, जगदेव और राहुल के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है.
यह पूरा मामला बीकेटी के शिवपुरी गांव में रविवार को हुआ. सरकार ने पटाखे जलाने की मनाही कर रखी है उसके बावजूद भी वहां पर दिवाली के दिन पटाखे जलाए गए. रविवार की रात को पटाखे जलाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. मृतक की पत्नी पिंकी ने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराते वक्त बताया की आरोपी राहुल, रामनाथ और जगदेव ने घर में घुसकर उसके पति के साथ मारपीट की साथ ही बीच-बचाव करने आई बहू पूजा को भी उन्होंने मारा. उन्होंने आगे बताया कि आरोपित ने नशे में थे की उनके पति के सिर पर बेलाचा से जानलेवा वार किया. जिससे वह गिर गए. उनको आनन-फानन में पहले बीकेटी के राम सागर फिर उसके बाद हालत बिगड़ने पर ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया जहां पर उनकी सुबह मौत हो गई.
बद्रीनाथ में 11 करोड़ में बनेगा यूपी पर्यटन आवास गृह, सीएम योगी करेंगे शिलान्यास
आरोपियों ने छोटे बच्चों को भी नहीं बक्शा
मृतक की पत्नी ने झगड़ा करने वालों पर यह आरोप लगाया कि उन्होंने उनके बच्चे आयुष और अक्षय को भी जान से मारने की कोशिश की. जबकि उनकी बहू पूजा के 5 माह के बच्चे को जबरन गोदी से खींचकर पटक कर मारने की कोशिश की.
पुलिस ने रात में नहीं लिखी एफ आई आर
मृतक गेंद लाल की बहू ने बताया कि जब उनके ससुर को सभी कोई हॉस्पिटल लेकर चले गए तब वह शिकायत करने बीकेटी थाने गई थी. तब उस समय उनसे कहा गया कि शिकायत तो अभी ले लिया जाएगा लेकिन उसे अभी तक नहीं किया जाएगा.
प्रशासन हुआ फेल, एनजीटी के निर्देश के बाद भी जमकर हुई आतिशबाजी
गांव में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर हंगामा
बीकेटी थाने के सामने शिवपुरी गांव के ग्रामीण मृतक के परिजनों के साथ पहुंचे और आरोपियों के किस तारीख की मांग करते हुए हंगामा किया. मौके पर मौजूद बीकेटी, इटौंजा और माल पुलिस के साथ बीकेटी के सीईओ वहां के एसडीएम ने स्थिति को ज्यादा बिगड़ने से संभाला और मामले को दर्ज किया गया.
अन्य खबरें
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुआ भीषण हादसा, जीजा की मौत तो साला गंभीर
लखनऊ, आगरा, वाराणसी, कानपुर और मेरठ में आज 16 नवंबर का वायु प्रदूषण AQI लेवल
लखनऊ: घर के बाहर खेल रहे बच्चे को महिला ने किया किडनैप, गिरफ्तार
लखनऊ: भीम राजभर BSP के नए प्रदेश अध्यक्ष, मायावती ने ट्वीट कर दी जानकारी