फर्जी अपर महाधिवक्ता बनकर DM को दिखाया रौब, अब गिरफ्तारी की बारी
- पट्टा आवंटन के लिए फर्जी अपर महाधिवक्ता बनकर फोन कराने वाले युवक को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम लखनऊ के लिए रवाना हो गई है.

रायबरेली: जिले में पट्टा आवंटन के लिए फर्जी अपर महाधिवक्ता बनकर फोन करने वाले युवक को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम लखनऊ के लिए रवाना हो गई है. यह कार्रवाई डीएम के निर्देश पर हुई है. बता दें कि बछरावां थाना क्षेत्र के राघोपुर गांव का रहने वाला विजय कुमार गांव के तालाब का पट्टा कराना चाहता था. इस बात की जानकारी उसने लखनऊ में प्रापर्टी डीलिंग का काम करने वाले विशाल श्रीवास्तव को बताई. उसने आश्वस्त किया कि वह काम करा देगा.
बुधवार को विजय कुमार जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा. इस दौरान विजय ने लखनऊ अपने परिचित विशाल को बताया कि डीएम ऑफिस में बैठे हैं. विशाल ने डीएम के सरकारी फोन पर डायल करके कहा-‘मैं प्रदेश सरकार का अपर महाधिवक्ता बोल रहा हूं. आपके कार्यालय में विजय कुमार नाम का व्यक्ति आया है. इसका मछली पालन के लिए तालाब आवंटन कर दीजिए’. विशाल ने जिलाधिकारी से यह तक कह दिया कि अगर उसका तालाब का आवंटन आप नहीं करेंगे तो 2 घंटे में आपकी कुर्सी चली जाएगी.
लखनऊ सर्राफा बाजार में गिरावट के साथ खुले सोना चांदी के दाम, आज का मंडी भाव
फोन आने के बाद डीएम को कुछ शक हुआ. डीएम ने कार्यालय में मौजूद विजय कुमार को आनन फानन पकड़वाकर बिठा लिया. शहर कोतवाल ने विजय कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो फर्जीवाड़ा सामने आ गया. पुलिस को जांच में पता चला अपर महाअधिवक्ता ने ऐसा कोई फोन किया ही नहीं है. डीएम के आदेश पर कलेक्ट्रेट के नाजिर मनोज श्रीवास्तव की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज करके विजय कुमार को जेल भेज दिया. पुलिस के मुताबिक फर्जी अपर महाधिवक्ता बनकर डीएम को रौब में लेने वाले आरोपी विशाल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लखनऊ रवाना हो गई है.
लखनऊ : बच्चों की मदद से मोबाइल चोरी करने वाले गैंग के तीन बदमाशों गिरफ्तार
अन्य खबरें
पेट्रोल डीजल 4 फरवरी का रेट: लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, मेरठ, आगरा में बढ़े दाम
ट्रक ड्राइवर मारपीट केस: पेश हुए मोहसिन रजा, गवाहों की गैर हाजिरी पर कोर्ट सख्त
लखनऊ एयरपोर्ट पर धरने पर बैठे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रहलाद मोदी
केन्द्र सरकार की तरह UP सरकार पेश करेगी पेपरलेस बजट, विधायकों को दिए जाएंगे टैबलेट