C Voter UP Election 2022 Exit Poll: यूपी में योगी की फिर होगी वापसी, अखिलेश की सपा को इतनी सीट

Ankul Kaushik, Last updated: Mon, 7th Mar 2022, 9:39 PM IST
  • यूपी विधानसभा चुनाव 2022 का आज 7 मार्च को सात चरणों में हुए मतदान का अंतिम दिन था.  प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई और वोटिंग खत्म होने के बाद यूपी चुनाव को लेकर सी वोटर ने अपने एग्जिट पोल जारी कर दिए हैं. इस खबर में जानें सी वोटर के एग्जिट पोल में यूपी किसकी सरकार बन रही है.
यूपी विधानसभा चुनाव एग्जिट पोल

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की 403 सीटों पर सात चरणों में मतदान हो गया है. हालांकि प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी इस सवाल का सही जवाब तो 10 मार्च को होने वाली मतगणना के बाद ही मिलेगा. हालांकि वोटिंग खत्म होने के बाद एबपी सी वोटर्स ने अपने एग्जिट पोल में बीजेपी की यूपी में फिर से वापसी करा दी है. यूपी में एबपी सी वोटर्स के एग्जिट पोल में बीजेपी गठबंधन को 228 से 244, सपा गठबंधन को 132 से 148, बसपा को 13 से 21 और अन्य के खाते में 6 से 8 सीटें जीतती हुई दिखाई हैं. वहीं साल 2017 के एग्जिट पोल की बात करें तो सी वोटर ने मायावती की बसपा को 87, बीजेपी को 161 और सपा कांग्रेस को 141 व अन्य को 14 सीट जीतने की बात कही थी. हालांकि रिजल्ट कुछ और निकला था लेकिन इस बार माना जा रहा कि एग्जिट पोल सटीक हो सकते हैं.

यूपी विधानसभा चुनाव में सपा और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही हैं. जहां सपा मुखिया अखिलेश दावा करते हैं कि प्रदेश में सपा सरकार बनेगी वहीं बीजेपी नेताओं का कहना है कि यूपी में फिर से बीजेपी के वापसी हो रही है. इसके साथ ही बसपा और कांग्रेस नेता भी अपने अपनी पार्टी की जीत का दावा ठोक रहे हैं.

 India Today Myaxis UP Election 2022 Exit Poll: यूपी में बीजेपी की सरकार, अखिलेश की सपा को इतनी सीट

इसके साथ ही अगर आपको हम साल 2017 के चुनाव के रिजल्ट के बारे में बाताएं तो यूपी में बीजेपी ने बहुमत से सरकार बनाई थी. साल 2017 में  बीजेपी को 384 सीटों में से 312, बसपा को 403 में से 19 सीट, सपा को 311 में से 47 सीट, कांग्रेस को 114 में से 7 सीट, रालोद को एक सीट, तीन निर्दलीय उम्मीदवार, अपना दल को 9 सीट, सुभासपा को 4 सीट और निषाद पार्टी को एक सीट पर जीत हासिल हुई थी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें