छात्रों के लिए खुशखबरी, JEE मेन के लिए 12वीं में 75% अंकों की अनिवार्यता हटी

Smart News Team, Last updated: Tue, 19th Jan 2021, 7:11 PM IST
  • जेईई मेन परीक्षा 2021-22 के लिए शिक्षा मंत्रालय ने कक्षा 12वीं में 75 फीसदी अंकों की अनिवार्यता से छूट दे दी है. केन्द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने मंगलवार को ट्वीट करके इसका ऐलान किया.
केन्द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने जेईई मेन 2021-22 के लिए कक्षा 12 में 75 फीसदी की अनिवार्यता हटाई.

लखनऊ. इस साल जेईई मेन परीक्षा देने वालों के लिए शिक्षा मंत्रालय ने बड़ी राहत दी है. जेईई मेन के लेकर 2021-22 शैक्षिणक सत्र में 12वीं में 75 फीसदी अंक अनिवार्यता को हटा दिया है. केन्द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी. शिक्षा मंत्रालय ने कोरोना को देखते हुए ये फैसला लिया है. आपको बता दें कि अभी तक जेईई मेन एग्जाम के लिए परीक्षार्थी को 12वीं में 75 फीसदी अंक लाने होते थे.

इसकी घोषणा करते हुए केन्द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट करते हुए कहा कि आईआईटी जेईई और पिछले आकदमिक वर्ष को लेकर लिए गए फैसले को ध्यान में रखते हुए अगले अकादमिक सत्र 2021-22 के लिए जेईई मेन के लिए 12वीं में 75 फीसदी माक्र्स संबंधी पात्रता नियम को हटाने का फैसला लिया गया है.

सीएम ने दिए आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में तैनात ओएसडी को हटाने के आदेश

परीक्षा में प्रश्न पत्र के पैटर्न को लेकर रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि विभिन्न शिक्षा बोर्डों से सलाह मशविरा करके एनटीए ने निर्णय लिया है कि प्रश्न पत्र में 90 प्रश्न होंगे जिसमें से परीक्षार्थी को केवल 75 प्रश्न हल करने होंगे. 15 वैकल्पिक प्रश्न होंगे. वैकल्पिक प्रश्नों में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी. चारों सत्रों के बेस्ट अंक के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी.

10.59 करोड़ रुपये से चित्रकूट में बानगंगा नदी पर बनेगा पुल

मिली जानकारी के अनुसार, जेइई एडवांस्ड परीक्षा के लिए कक्षा 12 में 75 फीसदी नंबरों की पात्रता पहले ही हटा दी गई है. कोरोना के चलते पिछले साल भी इस नियम से परीक्षार्थियों को छूट दी गई थी. जेईई मेन्स की परीक्षा साल में चार बार होगी. इस साल परीक्षा का पहला सत्र 23 फरवरी से 26 फरवरी तक चलेगा. चारों परीक्षाओं में विद्यार्थियों के बेस्ट स्कोर के आधार पर मेरिट लिस्ट बनेगी. इसके अलावा जेईई मेंस की परीक्षा अब 13 भाषाओं में होंगी.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें