यूपी पशुधन घोटाले में हिन्दुस्तान ने ऐसे चलाई मुहिम तब सस्पेंड हुए दो DIG
- यूपी पशुधन घोटाले में हिन्दुस्तान ने एक मुहिम चलाई. इसी का संज्ञान लेकर प्रशासन ने जांच और कार्रवाई की जिसके चलते सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार ने डीआईजी दिनेश दूबे और अरविंद सेन को सस्पेंड कर दिया.

लखनऊ. सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार ने डीआईजी दिनेश दूबे और अरविंद सेन को पशुधन घोटाले में सस्पेंड कर दिया. दरअसल यूपी पशुधन घोटाले में हिन्दुस्तान ने एक मुहिम चलाई थी. इसी का संज्ञान लेकर प्रशासन ने जांच के बाद कार्रवाई की. उत्तर प्रदेश के पशुधन विभाग में करोड़ों का घोटालेा हुआ था. हिन्दुस्तान की मुहिम के बाद नाम सामने आने के बाद डीआईजी रूल्स और मैनुअल दिनेश दुबे और डीआईजी पीएसी अरविंद सेन पर कार्रवाई हुई. इस मामले में इससे पहले आरोपियों का मददगार हेड कांस्टेबल दिलबहार सिंह सस्पेंड हुआ था. एसीपी गोमतीनगर की जांच रिपोर्ट के आधार पर एसपी बाराबंकी अरविंद चतुर्वेदी ने हेड कांस्टेबल दिलबहार सिंह यादव को सस्पेंड किया था.
पशुपालन विभाग के इस फर्जीवाड़े में पशुधन राज्यमंत्री जयप्रताप निषाद के निजी प्रधान सचिव रजनीश दीक्षित, निजी सचिव धीरज कुमार देव, इलेक्ट्रॉनिक चैनल के पत्रकार आशीष राय, अनिल राय, कथित पत्रकार एके राजीव, रूपक राय और उमाशंकर को 14 जून को गिरफ्तार किया गया था. इन लोगों के खिलाफ इंदौर के व्यापारी मंजीत भाटिया ने शासन में शिकायत की थी. एसटीएफ के मुताबिक पीड़ित मंजीत ने सीबीसीआईडी के तत्कालीन एसपी (अब डीआईजी) पर इन लोगों से मिलीभगत कर धमकाने का आरोप लगाया था. एसटीएफ की पड़ताल में साफ हुआ कि तब सीबीसीआईडी में एसपी अरविन्द सेन थे. अरविन्द सेन इस समय डीआईजी हैं और पीएसी सेक्टर आगरा में तैनात हैं. जांच में इन पर धमकाने का आरोप सही पाया गया.
Hindustan Impact: यूपी पशुधन घोटाले में DIG दिनेश दूबे और अरविंद सेन सस्पेंड
_1598251972683.jpeg)
_1598252231962.jpeg)
_1598252291645.jpeg)

_1598252385358.jpeg)
_1598252420723.jpeg)



_1598252912791.jpeg)


अन्य खबरें
Hindustan Impact: यूपी पशुधन घोटाले में DIG दिनेश दूबे और अरविंद सेन सस्पेंड
लखनऊ के कबीर मठ अधिकारी पर दिन-दहाड़े फायरिंग, पहले भी हो चुका है हमला
लखनऊ: बढ़ते अपराध पर मायावती का योगी सरकार पर निशाना, पूछा क्या यही है राम राज्य
लखनऊ: पति समेत IFS अधिकारी पर धोखाधड़ी का केस दर्ज, लाखों रुपये का फ्रॉड