Career Guidance:कैसे बनते हैं IAS, कितनी मिलती है सैलरी, तैयारी सहित जानें सबकुछ

Smart News Team, Last updated: Sat, 14th Aug 2021, 11:07 AM IST
  • आईएएस बनना हर किसी का सपना होता है लेकिन आईएएस बनना कोई बच्चों का खेल नहीं .इस सपने को पूरा करने के लिए दिन रात एक करना पड़ता है. काफी मेहनत करनी होती है.
Career Guidance

लखनऊ: बहुत से ऐसे स्टूडेंट्स हैं जिनका सपना होता है कि भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाए और आईएएस/आईपीएस बनें. इस सपने को पूरा करने के लिए काफी मेहनत करनी होती है. ऑफिसर बनने के बाद एक खास पहचान बन जाती है लेकिन इसके लिए दिन-रात एक करके लोग मेहनत करते हैं. इस नौकरी में नाम के साथ-साथ अच्छी सैलरी भी मिलती है. IAS बनना कोई बच्चों का खेल नहीं है यह देश की सबसे बड़ी सरकारी जॉब होती है. IAS एक बहुत ही प्रभावशाली ऑफिसर होता है उसके हाथ में कई पावर होते हैं.

ये ऑफिसर तमाम विभागों को गाइड करते हैं किस विभाग में कैसे काम किया जाना चाहिए. केंद्र सरकार के सभी सेक्रेटरी IAS ऑफिसर ही होते हैं. एक IAS ऑफिसर ही तमाम विभागों में सरकारी नीतियां लागू करता है. IAS ऑफिसर की नियुक्ति राष्ट्रपति करते हैं. इसलिए ये ऑफिसर गजेटेड ऑफिसर भी कहलाते हैं. बता दें, एक IAS ऑफिसर को राज्य सरकार ससपेंड कर सकती है लेकिन डिसमिस करने का अधिकार सिर्फ राष्ट्रपति के पास ही होता है.

सर्राफा बाजार 14 अगस्त का रेट: लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, मेरठ, आगरा, प्रयागराज, गोरखपुर में सोना महंगा, चांदी स्थिर

एक IAS ऑफिसर बनने के लिए स्टूडेंट का किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट होना बहुत जरूरी है. भले ही वह साइंस, कॉर्मस और आर्ट्स स्ट्रीम से हो. जनरल केटेगरी के स्टूडेंट्स 21 से 32 साल तक कभी भी 6 बार IAS की परीक्षा दे सकते हैं. OBC स्टूडेंट्स 21 से 35 साल तक कभी भी 9 बार देख सकते हैं. SC और ST केटेगरी के स्टूडेंट्स 21 से 37 साल की उम्र तक जब चाहें IAS की परीक्षा दे सकते हैं.IAS बनने के लिए स्टूडेंट्स को 3 बार परीक्षा देनी होती है, पहले प्रेलिमिनरी एग्जाम दूसरा है मेन एग्जाम और तीसरा सेक्शन है इंटरव्यू.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें