लखनऊ में यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत पांच पर केस दर्ज

Smart News Team, Last updated: Fri, 2nd Jul 2021, 9:37 AM IST
  • लखनऊ में मारपीट,धमकाने और साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत पांच लोगों पर केस दर्ज हुआ है. केस में प्रियंका वाड्रा के निजी सचिव संदीप सिंह को भी नामजद किया गया है. 
यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू(फाइल फोटो)

लखनऊ. लखनऊ स्थित हुसैनगंज कोतवाली में यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू व चार अन्य लोगों के खिलाफ मारपीट,धमकाने और साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में केस दर्ज किया गया है. पूर्व कांग्रेस प्रवक्ता कोर्णाक दीक्षित की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया है. इस केस में प्रियंका वाड्रा के निजी सचिव संदीप सिंह, मो. शोएब, मो. तारिक, अनीश अख्तार को आरोपी बनाया गया है. इसके अलावा केस में 150 अज्ञात लोग भी आरोपित बनाए गए हैं. कोर्णाक दीक्षित ने खुद की जान का खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की मांग की है.

पुलिस ने बताया कि कोणार्क का आरोप है कि 29 जून को वह नागेंद्र पाठक, धीरज शुक्ला और रवि पाठक के साथ कांग्रेस मुख्यालय पर ज्ञापन देने गया था. ज्ञापन देने के दौरान कार्यालय में मौजूद अनीश, शोएब अपने कई साथियों के साथ बाहर निकलकर आया और उस पर हमला कर दिया. 

हिंदू महासभा UP अध्यक्ष को ऊर्दू में धमकी लेटर, सिर कलम करने वाले को 1 करोड़

कोणार्क का कहना है कि इन लोगों ने संदीप, अजय कुमार लल्लू व अन्य का नाम लेकर मुझपर हमला करते हुए बदला लिया. यह भी आरोप है कि कुछ दिन पूर्व कांग्रेस नेता सुनील राय ने पुलिस से आरोपियों की शिकायत की थी, लेकिन उनपर कोई कार्रवाई नहीं की गई. 

वहीं, इस मामले में पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच में मिले साक्ष्यों के आधार पर ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

कोविड कंट्रोल पर विदेशों में छाया UP मॉडल, ऑस्ट्रेलिया के MP ने की योगी की तारीफ

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें