16 अगस्त से होगी सीबीएसई 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा, जानें जरूरी बातें

Smart News Team, Last updated: Wed, 4th Aug 2021, 10:21 AM IST
  • सीबीएसई ने कंपार्टमेंट परीक्षा की तिथि भी जारी कर दी है. 16 अगस्त से 15 सितंबर के बीच दसवीं की कंपार्टमेंट परीक्षा ली जाएगी.
सीबीएसई ने कंपार्टमेंट परीक्षा की तिथि भी जारी कर दी है. (प्रतिकात्मक फोटो)

लखनऊ. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानि सीबीएसई ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. साथ ही सीबीएसई ने कंपार्टमेंट परीक्षा की तिथि भी जारी कर दी है. 16 अगस्त से 15 सितंबर के बीच दसवीं की कंपार्टमेंट परीक्षा ली जाएगी. जबकि इसके अलावा प्राइवेट और पत्राचार वाले छात्रों की परीक्षा भी 16 अगस्त से 15 सितंबर के बीच होगी.

बोर्ड के मुताबिक, इसमें देशभर से 36 हजार 841 परीक्षार्थी शामिल होंगे. पटना जोन से प्राइवेट और पत्राचार वाले सात हजार छात्र दसवीं बोर्ड की परीक्षा में शामिल होंगे. दरअसल, ऐसे छात्र जिनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा उनके पास कंपार्टमेंट परीक्षा में केवल एक विषय में अपना प्रदर्शन सुधारने का अवसर दिया जाएगा.

लखनऊ में कॉल सेंटर खोल बेरोजगारों को ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़, जानें मामला

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के मुताबिक, प्राइवेट छात्रों के भविष्य और उच्च शिक्षण संस्थानों में दाखिला को देखते हुए जल्द परिणाम जारी किया जाएगा. दरअसल, सीबीएसई और यूजीसी छात्रों के हितों को ध्यान में रखकर इस पर काम कर रहा है. यूजीसी बीते वर्ष की तरह परिणाम को देखते हुए दाखिला प्रक्रिया तैयार करेगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें