CBSE 10th, 12th बोर्ड की फर्स्ट टर्म एग्जाम डेटशीट जारी, इस डेट से शुरू होगी परीक्षा

Shubham Bajpai, Last updated: Mon, 18th Oct 2021, 10:16 PM IST
  • सीबीएसई बोर्ड ने सोमवार को देर शाम 10वीं और 12वीं के फर्स्ट टर्म बोर्ड एग्जाम की डेटशीट जारी कर दी है. 10वीं के एग्जाम 30 नंवबर से शुरू होकर 11 दिसंबर को खत्म होंगे और 12वीं के एग्जाम 1 दिसंबर से शुरू होकर 18 दिसंबर को खत्म होंगे.
CBSE 10th, 12th बोर्ड की फर्स्ट टर्म एग्जाम डेटशीट जारी, इस डेट से शुरू होगी परीक्षा

लखनऊ. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) बोर्ड ने 10वीं और 12वीं क्लास के फर्स्ट टर्म एग्जाम की डेट शीट जारी कर दी है. स्टूडेंट्स डेटशीट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. टर्म फर्स्ट के एग्जाम एमसीक्यू (ऑब्जेक्टिव) होंगे.

90 मिनट का होगा एग्जाम

सीबीएसई में दोनों क्लास के एग्जाम 90 मिनट के होंगे. इस दौरान सभी सवाल एमसीक्यू प्रकार के होंगे. वहीं, एग्जाम सुबह साढ़े 11 बजे शुरू होगा और दोपहर 1 बजे खत्म हो जाएगा. एग्जाम में 50 फीसदी से अधिक पेपर कोर्स से तैयार किया जा रहे हैं. वहीं, इस बार 20 मिनट पेपर को पढ़ने को मिलेगा. पहले यह समय सिर्फ 15 मिनट रहता था. इस दौरान ओएमआर सीट में स्टूडेंट्स को पैन का यूज करना होगा. उससे ही सीट भरी जाएगी.

बेमौसम बारिश में फसल बर्बाद, UP के किसानों को 2-2 लाख मुआवजा देगी योगी सरकार

इंटरनल और असेसमेंट के जोड़े जाएंगे नंबर

सीबीएसई बोर्ड के जारी निर्देश के अनुसार, 10 वीं में 20 नंबर इंटरनल असेसमेंट के होंगे, जिनको 10 नंबर के दो स्टेप में बांटा गया है. वहीं, 12वीं में 30 नंबर का प्रैक्टिकल और इंटरनल असेसमेंट होगा, जिन्हें को 15 नंबर के दो स्टेप में बांटा गया है. वहीं, एग्जाम में जो ओएमआर शीट पर स्टूडेंट्स एग्जाम देंगे उसको स्कूल सीबीएसई के पोर्टल में स्कैन कर अपलोड करेगा.

हवाई चप्पल वालों को जहाज से सफर कराने का था वादा, अब सड़क पर भी मुश्किल: प्रियंका गांधी

इन तारीखों में होंगे ये एग्जाम

10वीं में पहला एग्जाम सोशल साइंस का 30 नवंबर होगा. उसके बार साइंस का 2 दिसंबर, होम साइंस का 3 दिसंबर, मैथ्स का 4 दिसंबर, मैथ्स बेसिक का 4 दिसंबर, कम्प्यूटर एप्लीकेशन का 8 दिसंबर, हिंदी ए का 9 दिसंबर, हिंदी बी का 9 दिसंबर और अंग्रेजी भाषा और साहित्य का 11 दिसंबर को होगा. वहीं, 12वीं में पहला एग्जाम सोशियोलॉजी का 1 दिसंबर को, इंग्लिश कोर का 3 दिसंबर, मैथमेटिक्स का 6 दिसंबर, फिजिकल एजुकेशन का 7 दिसंबर, बिजनेस स्टडीज का 8 दिसंबर, ज्योग्राफी का 9 दिसंबर, फिजिक्स का 10 दिसंबर, साइकोलॉजी का 11 दिसंबर, अकाउंटेंसी का 13 दिसंबर, कैमिस्ट्री का 14 दिसंबर, इकोनॉमिक्स का 15 दिसंबर, हिंदी इलेक्टिव, हिंदी कोर का 16 दिसंबर, पॉलिटिकल साइंस का 17 दिसंबर, बायोलॉजी का 18 दिसंबर, हिस्ट्री का 20 दिसंबर, इनफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिस का 21 दिसंबर, कंप्यूटर साइंस का 21 दिसंबर और होम साइंस का 22 दिसंबर को होगा.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें