CBSE 10th Lucknow Toppers list: हाईस्कूल रिजल्ट में आशुतोष गुप्ता ने किया टॉप
- केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (CBSE) ने मंगलवार को 10वीं का परिणाम भी घोषित कर दिया है.

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (CBSE) ने मंगलवार को 10वीं का परिणाम भी घोषित कर दिया है. 10वीं में इस बार का रिजल्ट काफी शानदार रहा. करीब सभी स्टूडेंट्स इस परीक्षा में पास हुएं. अभी कुछ स्टूडेंट्स का परिणाम नहीं आया है. 9वीं की अर्द्धवार्षिक, वार्षिक और प्री-बोर्ड की परीक्षाएं नहीं दे सके. लखनऊ से हाईस्कूल की परीक्षा के लिए 18801 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेश कराया था. जारी रिजल्ट के बाद डीपीसएस गोमती नगर विस्तार की शाखा की छात्रा आशुतोष गुप्ता को 99.8 फीसद अंक मिले हैं.
आएलबी विकास नगर शाखा के छात्र मो फहीम अरशद को 99.2 फीसद और आरएलबी सी ब्लॉक शाखा की ही नीति श्रीवास्तव को 99 फीसद अंक मिले हैं. इसके अलावा एसकेडी की छात्रा श्रेयांशी श्रीवास्तव को 98. 2 निर्जला सिंह को 97.8, एलपीएस के प्रशांत कुमार सिंह को 97.4 अंक मिले हैं. बता दें, परीक्षा ने होने के कारण बोर्ड की तरफ से कोई अधिकारिक मेरिट लिस्ट जारी नहीं की गई है.
Reopen School: किन राज्यों में कब खुलेंगे स्कूल, यहां पढ़ें राज्यों का हाल
कोरोना के कारण सीबीएसई ने पहले परीक्षा रद्द कर दी थी और आंतरिक मूल्यांकन नीति के आधार पर सीबीएसई कक्षा 10 परिणाम 2021 तैयार करने का निर्णय लिया था.
अन्य खबरें
लखनऊ यूनिवर्सिटी ने 7 अगस्त तक बढ़ाई आवेदन की तारीख, जानें एडमिशन प्रोसेस
UP job: UP के इन विश्वविद्यालयों में निकली टीचिंग और नॉन टीचिंग में भर्तियां
यूपी में अब फ्लिपकार्ट के ज़रिए भी बेचे जाएंगे स्वयं सहायता समूहों के उत्पाद