CBSE ने 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा तारीख में किया बदलाव, जानें अब कब हैं एग्जाम
- CBSE ने कक्षा 10, 12 का संशोधित परीक्षा तारीख़ जारी कर दी है. नए एग्जाम तारीख़ के मुताबिक अनुसार कक्षा 10, 12 की परीक्षाएं 4 मई से शुरू होंगी. CBSE ने 14 मई को पड़ने वाले रमज़ान पर्व के कारण पहले जारी कार्यक्रम में बदलाव किया है.

लखनऊ: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानि CBSE ने कक्षा 10, 12 का संशोधित परीक्षा तारीख़ जारी कर दी है. नए एग्जाम तारीख़ के मुताबिक अनुसार कक्षा 10, 12 की परीक्षाएं 4 मई से शुरू होंगी. CBSE ने 14 मई को पड़ने वाले रमज़ान पर्व के कारण पहले जारी कार्यक्रम में बदलाव किया है.
बताते चलें कि नए परीक्षा कार्यक्रम में 4 दिन का गैप
सीबीएसई की ओर से पूर्व में जारी किए गए परीक्षा कार्यक्रम में 13 और 15 मई को परीक्षा तिथियां निर्धारित थीं लेकिन अब संशोधित परीक्षा कार्यक्रम में 12 मई 2021 से 17 मई तक गैप दिया गया है. संशोधित परीक्षा कार्यक्रम में 12 मई को फ्रेंच/जर्मन भाषाओं का पेपर होगा वहीं 17 मई 2021 को प्रिंटिंग का पेपर होगा. लेकिन पहले केे परीक्षा कार्यक्रम में 13 मई को फ्रेंच/जर्मन/उर्दू का पेपर था और 15 मई को साइंस का पेपर था जो कि अब नई जारी तारीख को होगी.
लखनऊ विश्वविद्यालय में जल्द शुरू होगा एमबीए फाइनेंस एंड एकाउंट कोर्स
CBSE ने नए संशोधित परीक्षा कार्यक्रम के अंत में परीक्षा से जुड़े जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं. इसके अलावा कैंडिडेट को बताया गया है कि परीक्षा से जुड़ी हर सूचना की जानकारी सीबीएसई की वेबसाइट cbse.nic.in पर उपलब्ध कराई जाएगी. इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट जरूर देखते रहें.
अन्य खबरें
योगी सरकार का मास्टर प्लान, अत्याधुनिक शहरों की तर्ज पर होगा 14 शहरों का विकास
लखनऊ से गोरखपुर तक अब सिक्स लेन हाइवे बनाने के लिए काम तेज
सुन्नी वक्फ बोर्ड में नहीं होगा मतदान, 8 सदस्यों का निर्विरोध चुना जाना तय