CTET 2021 आज की दूसरी, कल की दोनों पाली की परीक्षा रद्द, जाने अब कब Exam

MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: Thu, 16th Dec 2021, 9:17 PM IST
  • CBSE CTET EXAM 2021: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (CTET 2021) की गुरुवार की दूसरी पाली की परीक्षा तकनीकी कारणों से रद्द कर दिया गया. वहीं शुक्रवार को होने वाली सीटेट 2021 की दोनों पाली की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है. जिसको लेकर सीबीएसई की तरफ से एक मैसेज भी जारी किया गया है.
CTET 2021 आज की दूसरी, कल की दोनों पाली की परीक्षा रद्द, जाने अब कब Exam

लखनऊ. केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (CTET 2021) की गुरुवार को होने वाली दूसरी पाली की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. इसके साथ ही शुक्रवार को होने वाले सीटीईटी 2021 की दोनों पाली की परीक्षाओं को भी रद्द कर दिया गया है. वहीं रद्द हुई परीक्षाओं को सोमवार 20 दिसंबर को कराया जाएगा. बताया जा रहा है कि परीक्षा के दौरान लिंक फेल हो गया था, जिसके चलते साइट खुली ही नहीं. वहीं परीक्षा के रद्द होने पर कई परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों ने हंगामा भी किया.

सीबीएससी की तरफ से सीटेट की परीक्षा रद्द करने को लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया गया. जिसमें गुरुवार की दूसरी पाली की परीक्षा और शुक्रवार की दूसरी पाली की परीक्षा को स्थगित करने की बात कही गई है. सीटेट की परीक्षा रद्द होने पर परीक्षार्थियों का सोशल मीडिया पर गुस्सा फुट पड़ा. इसके अलावा छात्रों ने सीबीएसई की परीक्षा सिस्टम को लेकर सवाल भी खड़े किये. साथ ही परीक्षा रद्द होने पर छात्रों ने सड़क पर उतरकर अपना विरोध भी जताया.

भारत में बैन हो तबलीगी जमात, दिल्ली निजामुद्दीन मरकज की बिल्डिंग करें सील: VHP

बता दें कि सीबीएसई इस बार सीटेट की परीक्षा को दो फेज में करवा रहा है. जिसका पहल फेज 16 दिसंबर 2021 से लेकर 31 दिसंबर तक होगा. वहीं इसकी दूसरा फेज 1 जनवरी 2022 से लेकर 13 जनवरी 2022 तक होगा. सीटेट के 16 से 31 दिसंबर तक होने वाली परीक्षा का एडमिट कार्ड भी जारी पहले ही जारी किया जा चूका है. वहीं 1 से 13 जनवरी तक होने वाली परीक्षा का प्रवेश पत्र दो दिन पहले जारी किया जाएगा.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें