CBSE Exam 2022: छात्रों की जानकारी अब नए पोर्टल पर होगी अपडेट, स्कूलों को करना होगा ये काम
- केंद्रीय माध्यमिक परीक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने 2022 की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले दसवीं और बारहवीं के छात्रों के लिए एक बड़ी घोषणा की है. जिसके तहत अब इन छात्रों की सभी जानकारी एक नए पोर्टल पर अपडेट की जाएगी.
लखनऊ: केंद्रीय माध्यमिक परीक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने 2022 की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले दसवीं और बारहवीं के छात्रों के लिए एक बड़ी घोषणा की है. जिसके तहत अब इन छात्रों की सभी जानकारी एक नए पोर्टल पर अपडेट की जाएगी. सीबीएससी जल्द ही एक नया पोर्टल लेकर आने वाला है. जिसमें 2022 की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की सभी जानकारी अपडेट की जाएगी.
सीबीएसई ने इसे लेकर सभी स्कूलों को भी दिशा निर्देश दे दिए है. सीबीएसई ने स्कूलों को निर्देश दिया है कि नए पोर्टल पर छात्रों के जानकारी को अपडेट करने के लिए समय सीमा का पालन करें. ' सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा, 'सभी स्कूल कृपया आवश्यक तैयारी करें ताकि एलओसी और पंजीकरण दोनों निर्धारित समय के भीतर हो सकें. स्कूलों द्वारा की गई अग्रिम तैयारी से उन्हें एलओसी जमा करने और पंजीकरण सही ढंग से करने में मदद मिलेगी.'
DU Admission 2021: अब तक 3 लाख से ज्यादा छात्रों ने कराया रेजिस्ट्रेशन, सबसे अधिक सीबीएसई से
बता दें कि सीबीएसई कक्षा नवीं और ग्यारहवीं के छात्रों के रजिस्ट्रेशन के लिए भी इसी पोर्टल का इस्तेमाल कर सकता है. आने वाले दिनों में सीबीएसई इस संदर्भ में आधिकारिक सूचना भी जारी की जा सकता है.
मालूम हो कि कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं दो टर्म में आयोजित की जाएगी. टर्म 1 की परीक्षा दिसंबर 2021 और टॉम 2 की परीक्षा अप्रैल 2022 में आयोजित की जा सकती है. जानकारी के मुताबिक इस परीक्षा में केवल वही विद्यार्थी शामिल होंगे जिन्होंने अपने रिजल्ट से आपत्ति जताई थी.
अन्य खबरें
DU Admission 2021: अब तक 3 लाख से ज्यादा छात्रों ने कराया रेजिस्ट्रेशन, सबसे अधिक सीबीएसई से
16 अगस्त से होगी सीबीएसई 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा, जानें जरूरी बातें
CBSE 10th Result: सीबीएसई ने जारी किया 10वीं का परिणाम, स्टूडेंट्स यहां करें चेक