CBSE Term 2 Exam: सीबीएसई ने जारी की 10वीं 12वीं टर्म 2 की एग्जाम डेटशीट, देखें शेड्यूल

Swati Gautam, Last updated: Fri, 11th Mar 2022, 4:31 PM IST
  • केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए दूसरे सत्र यानी टर्म 2 की परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है. छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाकर डेटशीट चेक सकते हैं.
File ohoto

लखनऊ. अगर आप 10वीं और 12वीं के छात्र हैं तो आपके लिए बेहद जरूरी सूचना है. बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए दूसरे सत्र (सेकेंड टर्म) की बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है. यह डेटशीट 10वीं और 12वीं दोनो कक्षाओं के लिए जारी की गई है. बता दें कि 10वीं की परीक्षाएं 05 मई से 24 मई तक आयोजित की जाएंगी, जबकि 12वीं की परीक्षा 26 अप्रैल से 19 मई तक आयोजित की जाएंगी. छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाकर डेटशीट चेक सकते हैं.

बता दें कि सीबीएसई टर्म 2 बोर्ड परीक्षा डेटशीट में यहाँ उल्लेख किया गया है कि सीबीएसई 10वीं- 12वीं की परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी. छात्रों को परीक्षा के लिए 2 घंटे का समय मिलेगा. 10वीं और 12वीं दोनों की ही परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे से शुरू होकर 12 बजे तक चलेगी. हालांकि कुछ परीक्षाएं 10:30 से 12:30 तक भी होगी.  विस्तृत जानकारी के छात्र बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर जानकारी ले सकते हैं.

UP Election: हार के बाद पहली बार सामने आईं मायावती, कहा- यूपी चुनाव हमारे लिए सबक

सीबीएसई ने जारी की 10वीं 12वीं टर्म 2 की एग्जाम डेटशीट

बता दें कि सीबीएसई टर्म 2 परीक्षा बचे हुए 50 फीसदी सिलेबस के लिए आयोजित की जाएगी. प्रश्न पत्र में ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव दोनों तरह के सवाल होंगे. सीबीएसई टर्म 2 बोर्ड परीक्षा के निर्देश बाद में जारी किए जाएंगे साथ ही यहपरीक्षाएं COVID-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ आयोजित की जाएंगी. कहा जा रहा है किसीबीएसई द्वारा टर्म 2 की डेटशीट जारी किए जाने के बाद अब छात्रों के टर्म 1 के रिजल्ट का इंतजार कभी भी खत्म हो सकता है. जल्द ही 10वीं और 12वीं के टर्म 1 के छात्रों का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी कर दिया जाएगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें