CTET Exam update: इस दिन से शुरू हो सकते हैं सीटेट परीक्षा के रजिस्ट्रेशन, जानें
- अंदाजा है कि CBSE सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) 2021 का 20 जुलाई तक करेगा नोटिफिकेशन जारी.
- अगस्त तक हो सकती है रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू
- CTET की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन

लखनऊ. सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) 2021 की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी बेसब्री से सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की तरफ से नोटिफिकेशन जारी करने का इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि अभ्यर्थियों का यह इंतजार बहुत जल्द खत्म होने वाला है. जानकारी अनुसार 20 जुलाई तक सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) 2021 का जुलाई नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा साथ ही CTET 2021 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी जल्द ही शुरू होने की संभावना है. अगस्त तक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है.
बता दें कि अभी तक नोटिफिकेशन जारी करने को लेकर सीबीएसई सीटेट की तरफ से कोई भी निर्धारित तारीख का ऐलान नहीं किया गया है. केवल कयास लगाए जा रहे हैं कि सीटेट उम्मीदवार 31 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे. मालूम हो कि सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) 2021 के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता पोस्टग्रेजुएशन रखी गई है. ध्यान रहे कि फाइनल ईयर के क्षेत्र भी CTET के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ में टीचिंग के क्षेत्र में 2 साल का डिप्लोमा भी चाहिए होगा.
NTA NEET 2021: परीक्षा में हुए बड़े बदलाव, जानें सभी जानकारियां
बता दें कि आमतौर पर CTET की परीक्षा जुलाई में कराई जाती है जिसके लिए जून में उम्मीदवारों के आवेदन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया जाता है लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते सभी विभागों की परीक्षाएं अपने निर्धारित समय से लेट ही हो रही हैं. इसलिए इस साल होने वाले सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) की परीक्षा की प्रक्रिया अभी शुरू होना बाकी है. केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय जैसे सेंट्रल विद्यालयों में सीटेट की परीक्षा पास करके ही सरकारी टीचर बना जा सकता है. जिन उम्मीदवारों का सपना सरकारी टीचर बनना है वे जल्द से जल्द CBSE की तरफ से CTET की परीक्षा की नोटिफिकेशन आने को उम्मीद लगा रहे हैं.
अन्य खबरें
यूपी चुनाव 2022 की तैयारियां तेज, जल्द EC की इलेक्शन को लेकर अहम बैठक
UP lucknow weather forecast: जानें कल लखनऊ के मौसम का हाल, मेघ गर्जन साथ हल्की बारिश के आसार
Kanpur weather forecast: कानपुर मॉनसून का हाल, बारिश के साथ बादल गरजने के आसार
NTA NEET 2021: परीक्षा में हुए बड़े बदलाव, जानें सभी जानकारियां