ऑनलाइन ठगी में लूट गई रकम भी आसानी से आ जाएगी खाते में वापस, जानें कैसे

Smart News Team, Last updated: Sun, 18th Apr 2021, 10:24 AM IST
  • ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए लोगों के केंद्र सरकार ने हेल्पलाइन जारी कर दी है. जिसपर पीड़ित कॉल करके अपने खोई हुई रकम को आसानी से वापस पा सकते हैं.
ऑनलाइन ठगी में लूट गई रकम भी आसानी से आ जाएगी खाते में वापस, जानें कैसे

लखनऊ. आए दिन ऑनलाइन ठगी के मामले बढ़ते जा रहा हैं. अगर आप भी ऑनलाइन ठगी के शिकार हो गए हैं तो अब घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि ऐसी ठगी को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. जिसके लिए केंद्र सरकार ने एक हेल्पलाइन नम्बर जारी किया है. जहां पर कॉल करके आप कुछ ही मिनटों में गवाए हुए पैसे वापस पा सकते हैं. सरकार ने ऑनलाइन ठगी पर पूरी तरह से शिकंजा कसने लिए यह कदम उठाया है. 

गृह मंत्रालय ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. जहां पर कॉल करके खोई हुई रकम वापस पाई जा सकती है. सरकार द्वारा जारी की गई हेल्पलाइन नम्बर 155260 है. वहीं सरकार दावा भी कर रही है कि अगर ठगी होने के बाद पीड़ित इस नम्बर पर कॉल करता है तो उसकी खोई हुई सभी रकम 7 से 8 मिनेट के अंदर उसके एकाउंट में वापस ट्रांसफर हो जाएगी. इतना ही नहीं अधिकारियों ने बताया कि ऐसी शिकायत मिलने पर वह सभी चीजों के चेक करने के बाद जिस एकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए गए है. उसमें जाने से रोक दिया जाएगा और पीड़ित की रकम वापस मिल जाएगी.

कोरोना की दवा और प्लाज्मा अब एक फोन से घर पहुंचेगी, जानें कैसे कर सकते हैं ऑर्डर

वहीं इसके लिए पीड़ित को सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नम्बर पर कॉल करके पूछी गई सभी जानकारी देनी होगी. जिसमें ठगी के शिकार हुए पीड़ित का नाम, मोबाइल नम्बर, बैंक एकाउंट नम्बर, फ्राड का समय आदि जानकारी पूछी जाएगी. जिसके बाद सभी जानकारी वेरिफाई की जाएगी. फिर आगे की कार्यवाही के लिए पोर्टल पर भेज दिया जाएगा. उसके बाद सम्बंधित बैंक को फ्रॉड की जानकारी दी जाएगी और बैंक फ्रॉड वाले रकम को होल्ड कर देगा. जिसके बाद फ्रॉड हुआ रकम पीड़ित के एकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगी.

जहां डबल इंजन सरकार, वहां खुली कोरोना के इंतजामों की पोल: अखिलेश यादव

https://plasmaline.in/
आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें