विकास कार्यों के लिए UP को केंद्र सरकार से मिलेगा ज्यादा लोन
- केंद्र की मोदी सरकार उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को अतिरिक्त ऋण लेने की अनुमति दे है. साथ ही अन्य 15 राज्यों को भी अधिक ऋण देने के अनुमति दी गई है.
_1613621306940_1613621312628.jpg)
लखनऊ. उत्तेर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार को केंद्र की मोदी सरकार ने बड़ी राहत दी है. जिसके तहत अब यूपी राज्य सकल घरेलू उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए दो प्रतिशत अधिक कर्ज ले सकेगा. जिससे उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बढ़वाद भी दिया जा सकेगा. वहीं उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में ईंज ऑफ डूइंग के क्षेत्र में कई बेहतर सुधर किए है ,जिसे केंद्र सरकार ने भी माना है. ईंज ऑफ डूइंग में किए गए सुधारो के बदौलत यूपी सरकर 4851 करोड़ रुपए का अतिक्त कर्ज लेने की मजूरी दी है. साथ ही गुजरात और उत्तराखंड को भी अतिरिक्त कर लेने की अनुमिति मिली है. जिससे वह प्रदेश का विकास कार्य करवा सके.
केंद्र सरकर ने यूपी सरकार को जुलाई 2020 में एक चिठ्ठी लिखी थी. साथ ही उन शर्तो के बारे में भी बताया था. जिनपर कार्य करने के बाद राज्य सरकार को अधिक ऋण मिल सकेगा. वहीं ये ऋण राज्य सरकार को जीएसडीपी की दो प्रतिशत अतिरक्त कर्ज लेने की अनुमति मिल जाएगी. इन्ही शर्तो के पूरा करने के बाद अन्य 15 राज्यों को भी अतिरिक्त ऋण देने की अनुमति दी गई है. जिसमे सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश को कर्ज लेने की अनुमति दी गई है. सभी राज्य अतिरिक्त ऋण का इस्तेमाल राज्य के विकास कार्यों में करेगी.
बीएसपी के मुख्य सेक्टर प्रभारियों के दायित्वों में अहम बदलाव
केंद्र सरकार से अतिरिक्त ऋण लेने में यूपी की इन्वेस्ट यूपी की ईंज ऑफ डूइंग बिजनेस की टीम ने खास भूमिका निभाई है. दरअसल राज्यों को अतिरिक्त ऋण लेने की आवस्यकता कोरोना महामारी के बिच राजस्व वसूली कम होने के कारन लेना पद रहा है. वहीं इसके लिए राज्य सरकारें लगातार कर्ज लेने की सिमा को बढ़ाने की मांग कर रहे थे.
नेशनल हाइवे पर अब लगेंगे स्पीड कैमरे, रफ्तार में किया सफर तो कटेगा मोटा चालान
अन्य खबरें
PCS 2019 रिजल्ट जारी, लखनऊ की पूनम को तीसरा स्थान, पढ़िए टॉपर्स लिस्ट
लखनऊ में अवैध प्लॉटिंग का धंधा जोरों पर, दोगुनी कीमत वसूल रहे प्रॉपर्टी डीलर्स
लखनऊ: यूपी में बजट सत्र से पहले विधानसभा अध्यक्ष ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
लखनऊ: घरों से बिजली मीटर की रीडिंग लेने का काम करेंगी महिलाएं, प्रशिक्षण जारी