पंजाब मेल समेत कई ट्रेनों के रूट में हुआ बदलाव
- किसानों के आंदोलन को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने कई स्पेशल ट्रेनों को निरस्त व इसके अलावा कई ट्रेनों का 20 जनवरी से रूट बदल दिया है.

लखनऊ: पंजाब में कृषि बिलों के खिलाफ किसान आंदोलन जारी है. किसानों के आंदोलन को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने कई स्पेशल ट्रेनों को निरस्त व इसके अलावा कई ट्रेनों का 20 जनवरी से रूट बदल दिया है.
बता दें कि अमृतसर से 20 जनवरी को चलने वाली 04650/04674 अमृतसर-जयनगर स्पेशल ट्रेन निर्धारित रूट अमृतसर- जन्डियाला-व्यास के स्थान पर परिवर्तित रूट अमृतसर- तरनतारन- व्यास के रास्ते चलायी जाएगी. वहीं, जयनगर से 20 जनवरी को चलने वाली 04649/04673 जयनगर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन निर्धारित मार्ग व्यास- जन्डियाला- अमृतसर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग व्यास- तरनतारन- अमृतसर के रास्ते चलायी जाएगी.
लखनऊ में 6 बिल्डरों ने हजारों ग्राहकों से की 2500 करोड़ की ठगी
वहीं, अमृतसर से 20 जनवरी को चलने वाली 03006 पंजाब मेल स्पेशल ट्रेन व्यास- जन्डियाला- अमृतसर के स्थान पर बदले रूट अमृतसर, व्यास तरनतारन के रास्ते चलायी जायेगी. जयनगर से 19 जनवरी को चलते वाली 04651 जयनगर- अमृतसर- स्पेशल ट्रेन बदले रूट व्यास- तरनतारन- अमृतसर के रास्ते चलायी जाएगी. अमृतसर से 20 जनवरी को चलने वाली 04652 अमृतसर- जयनगर स्पेशल ट्रेन तय मार्ग अमृतसर- जन्डियाला- व्यास के स्थान पर परिवर्तित मार्ग अमृतसर- तरनतारन- व्यास के रास्ते चलायी जाएगी. इसके अलावा 02317 अकालतख्त एक्सप्रेस, 04654 अमृतसर-न्यू जलपाई गुड़ी स्पेशल ट्रेन के रूट में भी बदलाव किया गया है.
किसानों की आय बढ़ाएगी योगी सरकार, पूर्णरूप से आत्मनिर्भर बनेंगे किसान
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द:-
दरभंगा से 20 जनवरी को चलने वाली 05211 दरभंगा-अमृतसर स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी व अमृतसर से 22 जनवरी को चलते वाली 05212 अमृतसर-दरभंगा स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी.
अन्य खबरें
लखनऊ की इस तहसील में हक के लिए भटक रहा भूत, रोज दे रहा सरकारी दफ्तरों में हाजिरी
CM योगी ने लगाया GeM फॉर्मूला तो सरकारी विभागों की खरीदारी में रुक गया भ्रष्टाचार
उत्तर प्रदेश में 6 पुलिस उपाधीक्षकों का हुआ तबादला, एडिशनल DGP ने जारी किए आदेश
PM मोदी ने जारी की पीएम आवास योजना के तहत UP में 2691 करोड़ की वित्तीय सहायता