CM योगी ने की 18 साल से ज्यादा वालों के कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरूआत
- टीकाकरण अभियान की शुरूआत करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना से जंग जीतने के लिए टीकाकरण जरूर करवाएं. मास्क जरूर लगाए और जरूरत पड़ने पर ही अपने घर से बाहर निकले. इस कोरोना काल में लोगों को भीड़-भाड़ में जाने से बचना होगा. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में हॉस्पिटलों की सुविधाओं में बढ़ोतरी की गई है.

लखनऊ- देश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी है. कोरोना की दूसरी लहर को लेकर लोगों के बीच भय का माहौल है. इस बीच लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए वैक्सीनेशन का काम जारी है. शनिवार को वैक्सीनेशन के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के डफरिन हॉस्पिटल से टीकाकरण अभियान की शुरूआत की.
टीकाकरण अभियान की शुरूआत करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना से जंग जीतने के लिए टीकाकरण जरूर करवाएं. मास्क जरूर लगाए और जरूरत पड़ने पर ही अपने घर से बाहर निकले. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि इस कोरोना काल में लोगों को भीड़-भाड़ में जाने से बचना होगा. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में हॉस्पिटलों की सुविधाओं में बढ़ोतरी की गई है. नए हॉस्पिटल बनाए जा रहे हैं.
मायावती की अपील- वैक्सीन प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए सभी सरकारें सहयोग करें
डफरिन अस्पताल में टीकाकरण अभियान के प्रभारी डॉक्टर सलमान खान ने बताया कि 2 बजे के बाद बड़ी तादाद में पंजीकृत लोग हॉस्पिटल पहुंचे और टीका लगवाया. डफरिन हॉस्पिटल में दोपहर 3 बजे तक 263 लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई. वहीं, बलरामपुर अस्पताल में भी टीकाकरण के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी. यहां 200 लोगों ने अपना टीकाकरण करवाया. इसके अलावा पीजीआई, लोहिया संस्थान और सिविल अस्पताल में भी लोगों की लंबी कतार देखी गई.
UP में पहली से 12 वीं तक के सभी स्कूल बंद 10 मई तक बंद, नहीं होंगी ऑनलाइन क्लास
मिशन संवेदना शुरू, कोरोना से मरने वालों को मुफ्त में शमशान ले जाएगा शव वाहन
Ramadan 2021: यूपी के बड़े शहरों में 1 मई का रोजा समय, इफ्तार टाइम टेबल
कोरोना काल में इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए हेल्दी डाइट संग अपनाएं ये तरीके, मिलेगा फायदा
अन्य खबरें
22 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की 7वीं खेप लेकर बोकारो से लखनऊ पहुंची एक्सप्रेस, जानें
लखनऊ में कोविड मरीजों की सुविधा के लिए प्रशासन ने जारी किए कुछ नए नंबर
कोरोना महामारी में अपनों को खोने वालों के प्रति यूपी CM योगी ने जताई संवेदना
योगी सरकार पर भड़कीं प्रियंका गांधी, बोलीं- UP में जो हो रहा वो अपराध से कम नहीं