CM योगी आदित्यनाथ मेदान्ता अस्पताल में भर्ती महंत नृत्य गोपालदास को देखने पहुंचे

ABHINAV AZAD, Last updated: Mon, 4th Oct 2021, 6:56 PM IST
  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के मेदान्ता अस्पताल में भर्ती महंत नृत्य गोपालदास से मिलकर उनका हालचाल जाना.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ के मेदान्ता अस्पताल में भर्ती महंत नृत्य गोपालदास से मिले.

लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ के मेदान्ता अस्पताल में भर्ती महंत नृत्य गोपालदास को देखने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने उनका हालचाल जाना. मेदान्ता के डॉक्टरों ने बताया कि फिलहाल महंत नृत्य गोपालदास की तबीयत स्थिर है. उन्होंने आगे बताया कि जांच में उनके पेशाब व फेफड़ों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. बहरहाल, डॉक्टरों ने इलाज शुरू कर दिया है. क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग ने आईसीयू में विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है.

गौरतलब है कि महंत नृत्य गोपालदास श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं. अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद राजधानी लखनऊ के मेदान्ता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है. इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेदान्ता अस्पताल पहुंचकर उनका हालचाल जाना. लखनऊ मेदान्ता हॉस्पीटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर के मुताबिक महंत को हालत स्थिर है.

उत्तराखंड में शहीद हुए नेवी के लेफ्टिनेंट कमांडर रजनीकांत का सैनिक सम्मान के साथ लखनऊ में अंतिम संस्कार

बताते चलें कि रविवार सुबह महंत नृत्य गोपालदास की तबीयत अचानक बिगड़ गई. जिसके बाद स्थानीय डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरब किया. लेकिन दोपहर तक कोई सुधार नहीं हुआ और तबीयत बिगड़ने लगी. जिसके बाद उन्हें लखनऊ रेफर किया गया. रविवार देर शाम महंत नृत्य गोपालदास को मेदांता हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. डॉक्टरों के मुताबिक, फिलहाल महंत नृत्य गोपालदास की तबीयत स्थिर है. लेकिन साथ ही डॉक्टरों ने बताया कि महंत नृत्य गोपालदास कई तरह के संक्रमण से पीड़ित हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के मेदान्ता अस्पताल में भर्ती महंत नृत्य गोपालदास से मिलकर उनका हालचाल जाना.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें