बकाया गन्ना मूल्य को लेकर CM योगी सख्त, जल्द से जल्द भुगतान का दिया आदेश

ABHINAV AZAD, Last updated: Sun, 12th Sep 2021, 8:54 AM IST
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐसे चीनी मिल प्रबंधन के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की बात कही, जो गन्ना किसानों के हितों की अनदेखी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गन्ना किसानों के हित में हर सम्भव कदम उठा रही है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार गन्ना किसानों के हित में हर सम्भव कदम उठा रही है.

लखनऊ. डिफॉल्टर चीनी मिलों से गन्ना किसानों के बकाया मूल्य का तत्काल भुगतान कराया जाए. साथ ही बकाये गन्ना मूल्य का भुगतान जल्द से जल्द हो. यह निर्देश दिया है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने. मुख्यमंत्री योगी ने ऐसे चीनी मिल प्रबंधन के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की बात कही, जो गन्ना किसानों के हितों की अनदेखी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गन्ना किसानों के हित में हर सम्भव कदम उठा रही है.

दरअसल, शनिवार को मुख्यमंत्री अपने लखनऊ स्थित आवास पर गन्ना किसानों के भुगतान की समीक्षा कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने जानकारी दी कि अब तक 1 लाख 42 हजार 650 करोड़ रुपये के गन्ना मूल्य का भुगतान 45 लाख गन्ना किसानों को कराया जा चुका है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान भी यूपी में चीनी मिलें रूकी नहीं, चलती रही. सीएम ने जानकारी दी कि रमाला, मुण्डेरवा व पिपराइच में नई चीनी मिलों की स्थापना की गई. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि खाण्डसारी उद्योग में अब लाइसेंस की जरूरत नहीं होगी, लाइसेंस की व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया.

रविवार को यूपी में कांग्रेस के गढ़ रायबरेली पहुंचेंगी प्रियंका गांधी, ये है पूरा कार्यक्रम शेड्यूल

इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि योगी सरकार के कार्यकाल में किसी भी राज्य सरकार द्वारा पिछले 50 वर्षों में अब तक का सबसे अधिक गन्ना मूल्य का रिकॉर्ड भुगतान तेजी के साथ किसानों को किया गया है. इस वजह से चीनी की संस्थागत खरीद व प्राप्ति में कमी आई है. अधिकारियों ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा गन्ना किसानों के लिए उठाए गए कदमों फायदा हुआ. नतीजतन, यह रिकॉर्ड भुगतान किया जाना सम्भव हो सका है. साथ ही अधिकारियों ने कहा कि इसके अलावा शीरा, एथेनॉल, बगास तथा प्रेसमड के कारण भी यह भुगतान करने में आसानी हुई. दरअसल, उत्तर प्रदेश में गन्ने का रस से निर्मित एथेनॉल के उत्पादन और विक्रय होने से सैनिटाइजर का निर्माण बड़े स्तर पर हुआ. इस वजह से भी गन्ना मूल्य भुगतान में तेजी आई.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें