फूड इंस्पेक्टर के घर चोरी, चाकू मारकर लाखों के माल समेत CCTV फुटेज ले उड़े बदमाश

लखनऊ. लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र के विकल्प खंड में फूड इंस्पेक्टर के घर सोमवार देर रात बदमाशों ने डाका डाल दिया. बदमाशों की आवाज सुन फूड इंस्पेक्टर की नींद खुली तो बदमाशों ने उनपर चाकू से वार कर दिया. पूरे परिवार को बंधक बनाकर बदमाशों ने घर में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया.
बदमाश चोरी करने के बाद घर से सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी लेकर गायब हो गए. जिससे सीसीटीवी फुटेज के जरिए उन्हें पकड़ा ना जा सके. सूचना मिलने पर पुलिस जांच में जुट गई है. चिनहट थाने के इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने कहा कि फूड इंस्पेक्टर के घर सोमवार देर रात तीन-चार बदमाश खिड़की के जरिए घर में घुसे थे.
सचिवालय में नौकरी के नाम पर ठगे लाखों रुपए, फर्जी नियुक्ति पत्र देकर हुआ फरार
फूड इंस्पेक्टर ने बताया कि उनके विरोध करने पर बदमाशों ने चाकू से वार किया और उसके बाद पत्नी और बेटी समेत उन्हें बाथरुम में बंद कर दिया. इसके बाद बदमाशों ने घर के सभी कमरों की अलमारी तोड़कर नगदी और जेवरात लूटे. फूड इंस्पेक्टर के अनुसार घर से करीब 10 लाख के जेवर और नगदी लूटे गए हैं.
अन्य खबरें
सचिवालय में नौकरी के नाम पर ठगे लाखों रुपए, फर्जी नियुक्ति पत्र देकर हुआ फरार
लखनऊ सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमत गिरी, क्या है आज का मंडी भाव
यूपी विधानसभा चुनाव में सुपरवाइजर बनाए गए 16 IAS अफसर चुनाव आयोग ने हटाए
लखनऊ जिला जेल स्टिंग ऑपरेशन में फंसे फॉर्मासिस्ट और बंदीरक्षक सस्पेंड