CISCE Results: 7 फरवरी को जारी होगा ICSE/ISC 10वीं और 12वीं टर्म- 1 परीक्षा का रिजल्ट
- काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) द्वारा ICSE और ISC की कक्षा 10वीं और 12वीं कक्षा के सेमेस्टर 1 के रिजल्ट 7 फरवरी को सुबह 10 बजे जारी कर दिए जाएंगे. छात्र CISCE की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

लखनऊ. काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) द्वारा ICSE और ISC की कक्षा 10वीं और 12वीं कक्षा के सेमेस्टर-1 के नतीजे जारी करने की तारीख और समय जारी कर दिया है. CISCE ने नोटिस जारी करते हुए बताया है कि ICSE और ISC सेमेस्टर 1 का रिजल्ट 7 फरवरी, 2022 को सुबह 10 बजे जारी कर दिया जाएगा. ऐसे में जो छात्र इन दोनों कक्षाओं की परीक्षाओं में शामिल हुए थे वे ऑफिशियल वेबसाइट https://cisce.org/ पर जाकर आसानी से अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे. यदि वेबसाइट पर रिजल्ट चेक करने में छात्रों को कोई दिक्कत होती है तो छात्र SMS के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
जारी नोटिस में बताया गया है कि ICSE और ISC की कक्षा 10वीं और 12वीं कक्षा के सेमेस्टर 1 के रिजल्ट जारी होने के तुरंत बाद छात्र री-चेकिंग के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं. रिजल्ट जारी होते ही अभ्यर्थी cisce.org पर जाकर प्रत्येक सब्जेक्ट के 1000 रुपये देकर 7 से 10 फरवरी 2022 के बीच री-चेकिंग के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा जो छात्र एसएमएस से जरिए अपना रिजल्ट चेक करना चाहते है वे 09248082883 इस नंबर पर मैसेज भेजकर रिजल्ट देख सकते हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने NEET PG Exam 2022 को टाला, जाने अब कब परीक्षा
अन्य खबरें
योगी आदित्यनाथ इस्तेमाल करते हैं इस कंपनी का मोबाइल फोन, कीमत मात्र 12 हजार
रांची : आधा दर्जन से अधिक थानेदारों का हुआ तबादला, 2 इंस्पेक्टर भी बदले
अश्लील फोटो का डर दिखा दुबई में बैठे युवक ने यूपी की महिला को किया ब्लैकमेल, FIR
CM नीतीश ने की शिक्षा विभाग की समीक्षा, शिक्षकों की बहाली जल्द करने के दिए निर्देश