दीपावली पर जाम से बचने के लिए लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ने इन रास्तों को किया डायवर्ट

Smart News Team, Last updated: Wed, 11th Nov 2020, 5:49 PM IST
  • शहर में आए दिन जाम तो लगनी आम बायत होती है. इसे देखते हुए ट्राफिक पुलिस ने कुछ रास्तों में डायर्वजन और कुछ जगह पाबंदी लगाकर जाम से लोगों को बचाने के उपाय निकाल लिए.
दीपावाली पर होने वाली भीड़ को देखते हुए पुलिस ने रास्तों का डायवर्जन कर दिया है.(प्रतीकात्मक फोटो)

 लखनऊ. सालभर के त्योहार दीपावाली में बाजार आमतौर पर सज जाते हैं. इसके साथ ही जगह-जगह भीड़ भी आम दिनों की तुलना में ज्यादा होती है. जिसे देखते हुए पुलिस ने रास्तों का डायवर्जन कर दिया है. पिछले दिनों हुई ट्रैफिक विभाग की मीटिंग में यह निर्णय लिया गया कि बाजारों में वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी जाए. जिसके बाद अब वाहनों को खड़े करने के बाद लोग मुख्य बाजार तक पहुंच पाएंगे. इससे उनका कीमती समय बचेगा और जाम भी कम लगेगा.

डीसीपी ट्रैफिक ख्याति गर्ग ने समस्या पर बात करते देखते हुए बताया कि अमीनाबाद, भूतनाथ, हजरतगंज जैसी बाजारों में आए दिन जाम लग जाता है. फिर ऊपर से दीवाली तो ये दिक्कत बढ़ सकती थी. जिसे देखते हुए यह फैसला लिया गया है. यह नियम बुधवार शाम से लागू हो जाएंगे. इसके साथ शहर के कई हिस्सों में पहले से ही स्मार्ट सिटी परियोजना का कार्य चल रहा है. अधिकारी ने आगे बताया कि खासतौर से लखनऊ के केसरबाग से चौक तक वाहनों की संख्या दोगुनी रहती है. जिस पर आमजन को सलाह देते हुए कहा कि इन जगहों पर कार ले जाने से बचें.

हर वर्ग और हर जाति के मिले वोटों ने ही लिख डाली भाजपा की जीत की कहानी

वहीं, बुधवार शाम से गणेशगंज से फतेहगंज और अमीनाबाद की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे. साथ ही मेफेयर तिराहे से सहारागंज की तरफ डायवर्जन हो सकता है. इसके अतिरिक्त केसरबाग से अमीनाबाद बाजार की तरफ वाहन नहीं जाएंगे. दूसरी ओर रकाबगंज चौराहे से महिला कॉलेज होकर अमीनाबाद जाने वाले ऑटो टेम्पो भी नहीं जा सकेंगे. आखिर में चौक जाने वाले खरीदारों को ज्योतिबा फूले पार्किंग में अपने वाहन खड़े करके जाना होगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें