लखनऊ के चारबाग में बनेगा शहर का पहला महिला मॉल, सारी स्टाफ होंगी महिलाएं

ABHINAV AZAD, Last updated: Tue, 23rd Nov 2021, 9:03 AM IST
  • लखनऊ के चारबाग में तकरीबन 17 करोड़ रूपए की लागत से शहर का पहला महिला मॉल बनाया जाएगा. इस प्रस्तावित मॉल के लिए जगह का चयन कर लिया गया है. बजट आवंटित होते ही निर्माण का काम शुरू हो जाएगा.
(प्रतीकात्मक फोटो)

लखनऊ. राजधानी के चारबाग में सिर्फ महिलाओं के लिए मॉल बनेगा. दरअसल, इस मॉल की खासियत यह होगी कि यहां खरीददार भी महिलाएं होंगी और सामान बेचने का जिम्मा भी महिलाएं संभालेंगी. महापौर संयुक्ता भाटिया की पहल से आठ माह बाद यह प्रस्ताव दोबारा प्रक्रिया में आया है. ऐसा माना जा रहा है कि इस मॉल को बनाने में तकरीबन 17 करोड़ रूपए की लागत आएगी. साथ ही यह लखनऊ शहर का पहला महिला मॉल होगा. इसके लिए नगर निगम ने चारबाग में लगभग पांच हजार स्क्वॉयर फुट की जमीन आवंटित कर दी है. साथ ही बस अड्डे के पास मॉल के लिए जगह का चयन कर लिया गया है.

इस महिला मॉल के लिए निर्माण का प्रारूप भी तैयार हो गया है. पहले चरण में मॉल में 125 दुकानें महिलाओं को आवंटित की जाएंगी. इस बाजार में महिलाओं से संबंधित सामान बेचे जाएंगे. साथ ही बेसमेंट में पार्किंग बनाई जाएगी जो नगर निगम की आय बढ़ाने का काम करेगी. मॉल में पुरूषों के प्रवेश व अन्य नियमों पर आगे चलकर निर्णय लिया जाएगा. महापौर संयुक्ता भाटिया ने बताया कि महिला दिवस पर महिला मॉल के विषय पर प्रस्ताव तैयार किया गया था. अब मेन रोड पर जगह का चयन कर लिया गया है. बजट आवंटित होते ही निर्माण का काम शुरू हो जाएगा.

शादी के सीजन में लग्जरी गाड़ियों का बढ़ा क्रेज, दूल्हे-दुल्हन के लिए खूब हो रही बुकिंग

महापौर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि महिला मॉल में महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहन मिलेगा. महिलाों के सामान ज्वेलरी, परिधान, चप्पले, फैशन, बैग, शो पीस व अन्य उत्पादों की दुकानें होंगी. बताते चलें कि देश का पहला महिला मॉल केरल के कोझिकोड में साल 2018 में खुला था. मॉल का पूरा संचालन महिलाओं के हाथ में ही है. दरअसल, स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए इस मॉल की शुरूआत की गई थी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें